Telangana BRS Poster: तेलंगाना में बीआरएस और बीजेपी के बीच बढ़ती तकरार सड़कों पर खूब नजर आ रही है. गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल तेलंगाना में हैं, जहां बीआरएस ने उनका अनोखे तरीके से स्वागत किया है. केसीआर की पार्टी ने निरमा वाशिंग पाउडर के विज्ञापन के थीम पर गृह मंत्री के स्वागत में पोस्टर लगाया है, जिसमें एक बार फिर उन नेताओं को फीचर किया गया है जो अन्य दलों से बीजेपी में शामिल हुए हैं. केंद्रीय एजेंसी ईडी केसीआर की एमएलसी बेटी से पूछताछ कर रही है. इस बीच हैदराबाद में लगाए गए पोस्टर में हिमंत बिस्व सरमा, नारायण राणे, सुवेंदु अधिकारी, सुजाना चौधरी, ईश्वरप्पा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरजुन खोटकर को फीचर किया गया है. पोस्टर में निरमा के विज्ञापन वाली लड़की की बॉडी फोटोशॉप कर इन नेताओं के चेहरा लगाया गया है. पोस्टर के हेडर में वाशिंग पाउडर निरमा और फूटर में 'Welcome Amit Shah यानी अमित शाह का स्वागत' है, लिखा है. ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाला: ED ने 9 घंटों तक की के कविता से पूछताछ, 16 मार्च को फिर किया तलब ईडी पूछताछ के पहले पोस्टर वॉर इसी तरह के एक पोस्टर शनिवार को भी देखे गए थे, जहां निरमा वाशिंग पाउडर के विज्ञापन के थीम पर ही पोस्टर लगाए गए थे. के कविता से पूछताछ के पहले भी यहां देखे गए पोस्टर में दर्शाया गया था कि जो लोग बीजेपी में जाते हैं वो साफ-साफ धुल जाते हैं. इस पोस्टर में हिमंत बिस्व सरमा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे जैसे नेताओं को फीचर किया गया था. जो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए और अभी मंत्री पद का आनंद ले रहे हैं. इनमें सिंधिया ने मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की कमलनाथ सरकार को गिरा था और 25 विधायक तोड़ दिए थे, जो अभी केंद्र में एविएशन मिनिस्टर हैं. ईडी ने कविता से की 9 घंटे पूछताछ दिल्ली शराब घोटाला केस में केंद्रीय एजेंसी इडी ने शनिवार को 9 घंटे पूछताछ की और 16 मार्च को एक बार फिर आने के लिए कहा गया है. घोटाला केस में आरोप है कि कविता ने ही हैदराबाद में मीटिंग आयोजित की थी, जहां कई लोग शामिल हुए थे. इस केस में कुछ सीक्रेट वॉट्सेप चैट भी सामने आए हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कविता के शेयर को लेकर चर्चा की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, चैट में इस बात की चर्चा भी है कि कविता को 33% शेयर मिलना चाहिए. मनीष सिसोदिया की रिमांड रिपोर्ट में ईडी ने कविता का नाम भी शामिल किया था और माना जा रहा है कि दोनों से एक साथ भी पूछताछ की जाएगी. ये भी पढ़ें: गिरफ्तार नहीं करेंगे तो चूमेंगे क्या के. कविता पर BJP नेता के बयान से बवाल, देनी पड़ी सफाई
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
भोपाल । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को अपमानित करने का आरोप लगाया है। छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस के...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...