Chandigarh Latest News: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में करीब एक महीने पहले खराब मौसम और तेज हवा चलने के बाद लेक क्लब में लगा टेंट हाउस उखड़ गया. इस हादसे में चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीर रंजन, उनकी पत्नी और एक अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए. घटना 12 फरवरी की है और अब पुलिस ने टेंट हाउस के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिल्क कॉलोनी धनास में रहने वाले टेंट के मालिक 48 साल के करम सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला अधिनियम) और 337 (जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. करम सिंह की लापरवाही से उखड़ा टेंट- पुलिस यह कार्रवाई सुखना लेक पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सालिक राम की शिकायत पर की गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि करम सिंह की लापरवाही की वजह से टेंट उखड़ गया था. 12 फरवरी को प्रवीर रंजन और उनकी पत्नी मालविका रंजन सेक्टर-3 थाना प्रभारी सुखदीप सिंह की बेटी की शादी में शामिल हुए थे. तभी तेज हवा के कारण टेंट गिर गया. टेंट के खंभे ने डीजीपी, उनकी पत्नी और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गुरमुख सिंह को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए. डीजीपी को सिर में 12 टांके लगे तीनों को जीएमएसएच सेक्टर 16 ले जाया गया और बाद में पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया. इस हादसे में डीजीपी को सिर में 12 टांके लगे और उनकी पत्नी को चार टांके आए हैं. बाद में दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस हादसे में डीएसपी गुरमुख सिंह के सिर, कंधे और कमर में चोट आईं.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
भारत की निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सादगी में विश्वास करती हैं और वह हमेशा दूसरों की सहायता करती रहीं हैं. यह बात मुर्मू की शिक्षक...
-
पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश से लगी भारत की सीमा के पास एक खास समुदाय की आबादी तेजी से बढ़ रही है. इसे लेकर खुफिया एजेंसियां और सीमा सुर...
-
Indian High Commission: ब्रिटेन स्थित भारतीय दूतावास पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने उत्पात मचाया. यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था और बैरिकेड...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
कांग्रेस को संजीवनी देने की नई कवायद शुरू हो रही है. आज से राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है. वो 150 दिन में कन्या...
