Chandigarh Latest News: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में करीब एक महीने पहले खराब मौसम और तेज हवा चलने के बाद लेक क्लब में लगा टेंट हाउस उखड़ गया. इस हादसे में चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीर रंजन, उनकी पत्नी और एक अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए. घटना 12 फरवरी की है और अब पुलिस ने टेंट हाउस के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिल्क कॉलोनी धनास में रहने वाले टेंट के मालिक 48 साल के करम सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला अधिनियम) और 337 (जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. करम सिंह की लापरवाही से उखड़ा टेंट- पुलिस यह कार्रवाई सुखना लेक पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सालिक राम की शिकायत पर की गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि करम सिंह की लापरवाही की वजह से टेंट उखड़ गया था. 12 फरवरी को प्रवीर रंजन और उनकी पत्नी मालविका रंजन सेक्टर-3 थाना प्रभारी सुखदीप सिंह की बेटी की शादी में शामिल हुए थे. तभी तेज हवा के कारण टेंट गिर गया. टेंट के खंभे ने डीजीपी, उनकी पत्नी और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गुरमुख सिंह को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए. डीजीपी को सिर में 12 टांके लगे तीनों को जीएमएसएच सेक्टर 16 ले जाया गया और बाद में पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया. इस हादसे में डीजीपी को सिर में 12 टांके लगे और उनकी पत्नी को चार टांके आए हैं. बाद में दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस हादसे में डीएसपी गुरमुख सिंह के सिर, कंधे और कमर में चोट आईं.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
भोपाल । कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इसके बाद विरोध और बगावत शुरू हो गई है। इस बीच, पूर्व...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
भोपाल । दुर्गा उत्सव के दौरान माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विसर्जन घाटों पर नगर निगम भोपाल की ओर से की जाने वाली साफ-सफाई, घाटो...
-
भोपाल । असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला विजयादशमी पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा। कभी शहर में एक ही स्थान, छोला ...