Chandigarh Latest News: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में करीब एक महीने पहले खराब मौसम और तेज हवा चलने के बाद लेक क्लब में लगा टेंट हाउस उखड़ गया. इस हादसे में चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीर रंजन, उनकी पत्नी और एक अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए. घटना 12 फरवरी की है और अब पुलिस ने टेंट हाउस के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिल्क कॉलोनी धनास में रहने वाले टेंट के मालिक 48 साल के करम सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला अधिनियम) और 337 (जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. करम सिंह की लापरवाही से उखड़ा टेंट- पुलिस यह कार्रवाई सुखना लेक पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सालिक राम की शिकायत पर की गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि करम सिंह की लापरवाही की वजह से टेंट उखड़ गया था. 12 फरवरी को प्रवीर रंजन और उनकी पत्नी मालविका रंजन सेक्टर-3 थाना प्रभारी सुखदीप सिंह की बेटी की शादी में शामिल हुए थे. तभी तेज हवा के कारण टेंट गिर गया. टेंट के खंभे ने डीजीपी, उनकी पत्नी और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गुरमुख सिंह को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए. डीजीपी को सिर में 12 टांके लगे तीनों को जीएमएसएच सेक्टर 16 ले जाया गया और बाद में पीजीआईएमईआर रेफर कर दिया गया. इस हादसे में डीजीपी को सिर में 12 टांके लगे और उनकी पत्नी को चार टांके आए हैं. बाद में दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इस हादसे में डीएसपी गुरमुख सिंह के सिर, कंधे और कमर में चोट आईं.
Daily Search Trends
देश का ऑटोमोवाइल सेक्टर जल्द ही सवसे वड़े हव के रूम में अपनी पहचान वनाएगा। यह दावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष में भारत का ऑटोमोवाइल क्षेत्र दुनिया में पहले नंवर पर पहुंच जाएगा।