दिल्ली के आबकारी घोटाले में आज (शनिवार) सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी के. कविता से पूछताछ करेगी. कविता को ED ने सुबह 11 बजे का सम्मन दिया है. इससे पहले कविता से सीबीआई इसी आबकारी घोटाले में पूछताछ कर चुकी है. ये पूछताछ हैदराबाद में उनके आवास पर पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में हुई थी. इस मामले में सीबीआई ने के. कविता के पूर्व ऑडिटर बुच्ची बाबू को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि कतिथ शराब नीति में साउथ ग्रुप (यानी दक्षिणी भारत के शराब कारोबारियों) की एंट्री में के. कविता का भी रोल था. इनके अलावा इस साउथ ग्रुप के बाकि सदस्य थे, अभिषेक बोइनपल्ली, पी सरथ रेड्डी, बेनोय बाबू, मुगन्ता एस रेड्डी का बेटा राघव रेड्डी. मनीष सिसोदिया की रिमांड कॉपी में कविता के रोल को भी बताया गया है. इसके मुताबिक साउथ लॉबी में सरथ रेड्डी, मगुंता रेड्डी, राघव मगुनता और के कविता थे, जिन्हें अरुण पिल्लई, अभिषेक बोनिपल्ली और बुच्ची बाबू रिप्रेजेंट कर रहे थे. ये भी पढ़ें: BJP के उत्पीड़न का देंगे मुंहतोड़ जवाब, KCR बोले- जनता के बीच रहें ज्यादा से ज्यादा जनप्रतिनिधि नई पॉलिसी में बढ़ा होलसेलर का मार्जिन इसके बाद नई पॉलिसी में होलसेलर के मार्जिन को 6 प्रतिशत से 12 प्रतिशत कर दिया गया और रिटेलर को 185 प्रतिशत मार्जिन के साथ नई आबकारी नीति को लाया गया. 12 प्रतिशत में से 6 प्रतिशत पैसा काले धन के रूप में आम आदमी पार्टी के नेताओं तक जाना तय किया गया. जिसके लिए साउथ ग्रुप ने 100 करोड़ रुपये एडवांस किकबैक विजय नायर को दिए. विजय नायर ही आम आदमी पार्टी की तरफ से सब कुछ संभाल रहा था. ये भी पढ़ें:जेएनयू सिर्फ एक संस्थान नहीं बल्कि एक संस्कृति है, यहां के छात्रों पर 130 करोड़ भारतीयों को विश्वास- शिक्षा मंत्री साउथ लॉबी को 65 प्रतिशत हिस्सेदारी इसके बदले में साथ ही समीर महेन्द्रू की इंडो स्प्रिट में साउथ लॉबी को 65 प्रतिशत हिस्सेदारी दे दी गयी. इस पर होल सेल की ज़िम्मेदारी थी. इंडो स्प्रिट के जरिये इन सभी को शराब के मैन्युफैक्चरर होने के बावजूद रिटेल बिज़नेस में एंट्री मिली. आरोप है कि के. कविता साउथ के उसी ग्रुप का हिस्सा थी, जिसने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दिनेश अरोड़ा के जरिये विजय नायर को दी थी. ये भी पढ़ें:KCR की बेटी का सियासी दांव, महिला आरक्षण बिल पर मांगा कांग्रेस से समर्थन, जानें क्या है मामला गोवा चुनाव में पैसे का इस्तेमाल इसमें से 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल आप पार्टी ने गोवा चुनाव में किया. साउथ ग्रुप को 32 में से कुल 9 रिटेल जोन मिले थे. साथ ही, ED आज के. कविता को इस केस से जुड़े कुछ किरदारों से आमना-सामना करवाकर पूछताछ पर विचार कर रही है. ये भी पढ़ें: Womens Reservation Bill को लेकर भूख हड़ताल पर कविता, कहा- हम पीछे नहीं हटेंगे
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे ( Assembly Elections Results ) आ गए हैं. इस बार के चुनाव में कई मिथक टूटे हैं और जनता ने पांचों रा...
-
जबलपुर। हाल ही में मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक हिंदू परिवार ने अपनी जिंदा बेटी का पिंडदा...
-
Indian High Commission: ब्रिटेन स्थित भारतीय दूतावास पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने उत्पात मचाया. यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था और बैरिकेड...
-
UP Vidhan Sabha Election 2022 Phase 5 Voting and Poll Percentage updates: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में पांचवें चरण के लिए आज मतदान (...
-
मध्यप्रदेश के सागर जिले की रहली तहसील में पहाड़ों और जंगलों के बीच बसे छोटे से ग्राम रानगिर में प्रसिद्ध हरसिद्धि माता का मंदिर है। यह क्षेत...
