अमेरिकी सीनेट ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के निकट सहयोगी एवं लॉस एंजिलिस के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी की भारत के राजदूत के रूप में नियुक्ति की बुधवार को पुष्टि कर दी. यह अहम राजनयिक पद दो साल से अधिक समय से रिक्त पड़ा है. भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर एरिक गार्सेटी के नामांकन पर सीनेट में बुधवार को मतदान हुआ. अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में जुलाई 2021 से ही गार्सेटी का नामांकन लंबित था. उस समय उन्हें राष्ट्रपति बाइडन ने इस प्रतिष्ठित राजनयिक पद के लिए नामित किया था. पिछले सप्ताह सीनेट की विदेश मामलों की समिति ने अपनी कार्य मंत्रणा बैठक में आठ के मुकाबले 13 मतों से गार्सेटी के पक्ष में मतदान किया था. केनेथ जस्टर भारत में अमेरिका के आखिरी राजदूत थे, जो जनवरी 2021 तक इस पद पर बने रहे थे.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने अरुणाचल को माना भारत का अभिन्न हिस्सा, सीनेट में प्रस्ताव पेश- चीन की खुली पोल#WATCH | US Senate voted 52-42 advancing former Los Angeles Mayor Eric Garcettis nomination to be US Ambassador to India. pic.twitter.com/YJfdMNfRzY
— ANI (@ANI) March 15, 2023
राष्ट्रपति बाइडेन और व्हाइट हाउस का आभार
वहीं एरिक गार्सेटी ने कहा कि मैं आज के परिणाम से रोमांचित हूं, जो लंबे समय से खाली पड़े एक महत्वपूर्ण पद को भरने के लिए एक निर्णायक और द्विदलीय निर्णय था. मैं राष्ट्रपति बाइडेन और व्हाइट हाउस का आभारी हूं. उन्होंने कहा कि मैं भारत में हमारे महत्वपूर्ण हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली अपनी सेवा शुरू करने के लिए तैयार और उत्सुक हूं.I'm thrilled with today's outcome, which was a decisive & bipartisan decision to fill a critical post that was been vacant for long. I'm grateful to President Biden & White House. I'm ready & eager to begin my service representing our critical interests in India: Eric Garcetti pic.twitter.com/38AsuLLNjL
— ANI (@ANI) March 15, 2023