Ashwini Vaishnaw Meets Apple CEO Tim Cook: एप्पल के सीईओ टिम कुक इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. रेल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को टिम कुक से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एप्पल के सीईओ टिम कुक के मुलाकात के दौरान मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट ऐप इकोनॉमी, स्किलिंग, सस्टेनेबिलिटी सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई.
इसके अलावा और खासकर महिलाओं के लिए जॉब क्रिएशन और भारत में ऐपल के इंगेजमेंट को हमारे बीच चर्चा हुई. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने हम दोनों के बीच लॉन्ग टर्म और स्ट्रॉन्ग रिलेशनशीप को लेकर बातचीत हुई.
यह भी पढ़ें- पूरे इंडिया में मिलेगा Apple, PM Modi से मुलाकात के बाद बोले CEO टिम कुक
Met with @tim_cook, CEO, Apple. Discussed deepening Apples engagement in India across manufacturing, electronics exports,
app economy, skilling, sustainability and job creation especially for women. Jointly charting a long-term and strong relationship. pic.twitter.com/L7KVPjq8fk— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 19, 2023
एप्पल के CEO से मिले मंत्री राजीव चंद्रशेखर
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी एप्पल के सीईओ से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टिम कुक के मिलकर खुशी हुई. मुलाकात के दौरान हमने मैन्युफैक्चरिंग, निर्यात, युवाओं के कौशल विकास, एक्सपेंडिंग ऐप एंड इनोवेशन इकोनॉमी और जॉब क्रिएशन को लेकर बातचीत हुआ.
It was a delight to meet @tim_cook CEO, @Apple and his team to engage on Apples strategic and long-term partnership with and in Indias digital journey.
We discussed deepening and broadening manufacturing, exports, skilling of youth, expanding app n innovation economy and job pic.twitter.com/CHrvlO4Aan
— Rajeev Chandrasekhar (@Rajeev_GoI) April 19, 2023
टिम कुक ने की PM मोदी से मुलाकात
इससे पहले भारत दौरे पर आए एप्पल के सीईओ टिम कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कुक ने भारत में निवेश और ग्रोथ करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर काफी खुशी हुई. हम भारत में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से कई मुद्दों पर चर्चा की.
An absolute delight to meet you, @tim_cook! Glad to exchange views on diverse topics and highlight the tech-powered transformations taking place in India. https://t.co/hetLIjEQEU
— Narendra Modi (@narendramodi) April 19, 2023
दिल्ली के साकेत में Apple के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग
बता दें कि एप्पल के सीईओ टिम कुक आज साकेत में एपल के दूसरे स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग करेंगे. इससे पहले उन्होंने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत के पहले एपल स्टोर की ग्रैंड ओपनिंग की.