

Todays News Bulletin: गुड मॉर्निंग दोस्तों, देश-विदेश का तमाम बड़ी खबरों से आपको अपडेट रखने के लिए टीवी9 भारतवर्ष लेकर आया है खास बुलेटिन. यहां आपको राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय, सियासत, क्राइम, फिल्म, क्रिकेट, कारोबार और करियर से जुड़ी तमाम खबरें मिलेंगी जो शुक्रवार की हेडलाइंस बनीं और टीवी स्क्रीन पर छाई रहीं. इसमें सबसे पहले बात दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की. शराब नीति घोटाले पर अब सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. सीबीआई ने इस मामले में सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है. बता दें कि इस केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है.
दिल्ली के तिहाड़ जेल में शुक्रवार शाम को गैंगवार की घटना सामने आई. इसमें लॉरेंश बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी गई है. इस गैंगवार में अन्य कैदी भी गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस को जब इस गैंगवार की सूचना मिली तो उन्होंने जेल नंबर 3 में जाकर देखा. जहां पर प्रिंस घायल पड़ा था और उसके साथ अन्य लोग भी घायल पड़े थे.
प्रयागराज में उमेश हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है. इस बीच अतीक के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. अब दोनों भाइयों से पाकिस्तान कनेक्शन से लेकर उनके गुर्गों और हत्याकांड की हर एक कड़ी तक पुलिस पहुंचने में लगी है. धूमनगंज थाने में असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने कहा कि वो अल्लाह ही देन था, अल्लाह ने ले लिया. आइए जानते हैं उन बड़ी खबरों के बारे में जो न्यूज बुलेटिन का हिस्सा बनीं :-
1- जैन-सिसोदिया के बाद अब CM केजरीवाल पर सीबीआई का शिकंजा
शराब नीति घोटाले पर अब सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है. सीबीआई ने इस मामले में सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है. बता दें कि इस केस में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद है. पढ़ें पूरी खबर
16 अप्रैल को पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश- AAP का दावा
Delhi Excise Policy: CM केजरीवाल तक कैसे पहुंची शराब घोटाले की जांच, आखिर CBI ने क्यों किया तलब?
2- दिल्ली के तिहाड़ जेल में गैंगवार, गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या
दिल्ली के तिहाड़ जेल में शुक्रवार शाम को गैंगवार की घटना सामने आई. इसमें लॉरेंश बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी गई है. इस गैंगवार में अन्य कैदी भी गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस को जब इस गैंगवार की सूचना मिली तो उन्होंने जेल नंबर 3 में जाकर देखा. जहां पर प्रिंस घायल पड़ा था और उसके साथ अन्य लोग भी घायल पड़े थे. पढ़ें पूरी खबर
Prince Tewatia Murder: अरबों के सुरक्षा बजट के बाद भी तिहाड़ में कत्ल और गैंगवार? Inside Story
3- खटमल को मारने के लिए प्लानिंग की जरुरत नहीं- अशरफ
प्रयागराज में उमेश हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद और उसके भाई से अशरफ से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है. इस बीच अतीक के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. अब दोनों भाइयों से पाकिस्तान कनेक्शन से लेकर उनके गुर्गों और हत्याकांड की हर एक कड़ी तक पुलिस पहुंचने में लगी है. धूमनगंज थाने में असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने कहा कि वो अल्लाह ही देन था, अल्लाह ने ले लिया. पढ़ें पूरी खबर
Asad Ahmed Encounter: जहां से शुरू हुआ था असद-गुलाम का चैप्टर, वहीं होंगे दफन; खाक होगा माफिया राज!
4- PM मोदी के सामने 11 हजार कलाकारों ने बिखेरा डांस का जलवा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
पीएम नरेंद्र मोदी असम के गुवाहाटी में शुक्रवार को दुनिया के सबसे बड़े बिहू डांस समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में 11 हजार से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री मोदी के सामने 11 हजार से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुति दी. वहीं अब यह प्रस्तुति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया. पढ़ें पूरी खबर
सत्ताएं बदली, शासक आए-गए पर भारत अटल रहा, गुवाहाटी के सरसजई स्टेडियम में बोले PM मोदी
5 – शरद पवार बने राहुल गांधी के गुरु, 2024 के परीक्षा पास करने की तैयारी शुरू
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिश में लगी हैं. इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर राहुल गांधी और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई. बता दें कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंचे थे, जहां इन्होंने भी राहुल समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात हुई थी. पढ़ें पूरी खबर
6- देश विरोधी लोग कर रहे सत्ता का दुरुपयोग- आंबेडकर जयंती पर बोलीं सोनिया गांधी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने भारत रत्न बाबासाहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर मोदी सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.उन्होंने लोगों से कहा कि संविधान को बचाने के लिए सबको आगे आना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर
7- हैरी ब्रूक के शतक से ईडन गार्डन्स में हैदराबाद ने लहराया परचम, कोलकाता की हार
आईपीएल के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दे दी. बता दें कि सनराइजर्स ने 20 ओवर में 228 रन बनाए थे लेकिन कोलकाता की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. कोलकाता की टीम 205 रन पर सिमट गई. पढ़ें पूरी खबर
8- अमेरिका में भीषण अग्निकांड, 18 हजार मवेशियों की मौत
अमेरिका में एक हृदय विदारक घटना घटी, जिसमें हजारों गायों की जान चली गई. दरअसल इस हफ्ते की शुरुआत में टेक्सास के एक डेयरी फार्म में बड़ा धमाका हो गया था. धमाके में करीब 18,000 गायों की जलने से मौत हो गई. बता दें कि बीते 4 साल में अमेरिका में आग लगने की वजह से लाखों मवेशियों की जान जा चुकी है. पढ़ें पूरी खबर
9- पाकिस्तान को बड़ा झटका, IMF ने बताई कितनी रहेगी अनुमानित ग्रोथ
कंगाली पाकिस्तान को एक और झटका लगा है. IMF (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने पाकिस्तान की ग्रोथ के अनुमान में बड़ी कटौती कर दी है. आईएमएफ ने पाकिस्तान की ग्रोथ के अनुमान को दो फीसद से घटाकर 0.5 फीसद कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर
10- दिल्ली में जारी रहेगी बिजली सब्सिडी, एलजी ने दी मंजूरी, जेब पर बढ़ता बोझ
दिल्ली के 46 लाख से अधिक परिवारों को राहत मिली है. अब 14 अप्रैल से बिजली सब्सिडी मिलना जारी रहेगी. एलजी वीके सक्सेना ने मंजूरी दे दी है. हालांकि ऊर्जा मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल पर फाइल रोकने का आरोप लगाया था. पढ़ें पूरी खबर
11- बिहार विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड की बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
12वीं के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. बिहार के विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 69 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाना होगा. पढ़ें पूरी खबर
ये भी पढ़ें:
Airtel vs Jio 299: कीमत एक बराबर, फिर भी इस कंपनी से मिल रहा यूजर्स को कम डेटा
Varuthini Ekadashi 2023: वरुथिनी एकादशी पर इन 5 उपायों को करते ही बरसता है श्रीहरि का आशीर्वाद
Cow urine: गोमूत्र का सेवन करने वाले हो जाएं सतर्क! वरना स्वस्थ होने के बजाए पड़ सकते हैं बीमार
जीवन में सफलता पाने के लिए Self Discipline में रहना है जरूरी, फॉलो करें ये 4 टिप्स
KTM 390 Adventure X बाइक हुई लॉन्च, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा मुकाबला