
नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले 3 दिनों से एक दिन में 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 10,753 नए केस दर्ज किए गए. संक्रमण के लगातार नए केस सामने आने से एक्टिव केस 50 हजार के पार पहुंच गया है. हालांकि रिकवरी रेट 98.69% है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए केस सामने आए. हालांकि कल की तुलना में कोरोना के नए केस के मामलों में थोड़ी गिरावट आई है.
50 हजार के पार एक्टिव केस
एक दिन पहले शुक्रवार को 11,109 नए मामले सामने आए थे जबकि आज उससे 356 कम मामले (10,753) आए. देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 53,720 हो गए हैं. एक दिन पहले एक्टिव केस की संख्या 49,622 थी.
देश में संक्रमण के कुल मामलों में एक्टिव केस अभी 0.12% ही है. जबकि रिकवरी रेट 98.69% हो गई है. पिछले 24 घंटे में 6,628 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक 4,42,23,211 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें — कोरोना बढ़ाने लगा टेंशन, 24 घंटों में 10 हजार के पार केस, अभी 10 दिन और बरपाएगा कहर
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग भी की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 1,58,625 टेस्टिंग की गई. अब तक 92.38 करोड़ टेस्टिंग की जा चुकी है.
केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, केरल में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. केरल में इस समय 18663 एक्टिव केस हैं. इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है जहां 5928 मामले हैं. राजधानी दिल्ली में भी 4 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. यहां पर 4311 लोग संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें — कोरोना से निपटने को देश तैयार, पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में फिर शुरू कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन
देश के 13 राज्य ऐसे हैं जहां एक हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. वहीं त्रिपुरा में कल तक एक भी एक्टिव केस नहीं थे, लेकिन पिछले 24 घंटे में 3 नए केस दर्ज हो गए हैं. अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर 2579 एक्टिव मामले हैं.