

विश्व विख्यात गायिका आशा भोसले को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा जाएगा. मंगेशकर के परिवार ने कल इस अवॉर्ड के बारे में ऐलान किया. लता मंगेशकर की याद में परिवार और ट्रस्ट की ओर से इस पुरस्कार की शुरुआत की गई है. लता मंगेशकर का पिछले साल निधन हो गया था. दूसरी ओर, पाकिस्तान की एक आतंकवाद रोधी अदालत ने ईशनिंदा के मामले में एक चीनी नागरिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. मामला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से जुड़ा हुआ है. वहीं दिल्ली और एनसीआर की आज सुबह शुरुआत गर्मी की जगह खुशनुमा मौसम से हुई. पिछले कई दिनों से देश के कई राज्य भीषण गर्मी से त्रस्त हैं. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए पेज पर लगातार बने रहें…