प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी शनिवार को तेलंगाना में सिकंदरबाद रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी पिछले कुछ सालों में देश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए उनकी आधारशिला रखी है. कई स्टेशन तो बनकर तैयार भी हो गए हैं और खुद पीएम की ओर से उनका उद्घाटन भी किया गया है. दरअसल, देश के प्रमुख स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाना पीएम मोदी की व्यापक दृष्टि का एक हिस्सा है. जिसमें अहम स्टेशन को नए रूप देने के साथ-साथ हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. एक बार उन स्टेशनों पर एक नजर डाल लें जिनका कायाकल्प किया जा रहा है. इनमें कुछ ऐसे हैं जो जनता को समर्पित भी हो चुके हैं. यह भी पढ़ें- PHOTOS: 720 करोड़ की लागत, वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी किसी Airport से कम नहीं होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन - जुलाई 2021 में पीएम मोदी ने पुनर्विकसित गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. - नवंबर 2021 में पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल में पुनर्विकसित किए गए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया. - मई 2022 में पीएम मोदी ने तमिलनाडु में चेन्नई ग्मोर, रामेश्वरम, काटपाडी, कन्याकुमारी और मुदैर रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. - जून 2022 में पीएम मोदी ने गुजरात के उधना, सूरत, सोमनाथ और साबरमीत रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए आधारशिला रखी. - जून 2022 में ही कर्नाटक के बेंगलुरु कैंट और यशवंतपुर स्टेशनों के नवीनीकरण की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा देश के पहले एयर कंडिशन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. यह भी पढ़ें- नई परंपराएं और व्यवस्थाएं बन रही हैं, PM ने MP को दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात - बैयप्पनहल्ली में सर एम विश्वेश्वरैया रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया गया है. इसमें वो हर सुविधाएं मौजूद हैं जो एक आम एयरपोर्ट पर मिलती हैं. - जूलाई 2022 में झारखंड के रांची में रेलवे स्टेशन को फिर से विकसित करने के लिए आधारशिला रखी. - सितंबर 2022 में पीएम मोदी ने केरल के एर्नाकुलम, एर्नाकुलम टाउन और कोल्लम रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. इसी महीने नई दिल्ली और अहमदाबाद रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास को भी मंजूरी दी गई. - नवंबर 2022 में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के काम की नींव रखी. - दिसंबर 2022 में पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशनों और पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पुनर्विकास के लिए नींव रखी. - जनवरी 2023 में पीएम मोदी महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखी. - फरवरी 2023 में पीएम मोदी ने कर्नाटक में डेवलप किए गए बेलगावी रेलवे स्टेशन को लोगों को समर्पित किया. - मार्च 2023 में पीएम मोदी ने श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
भारत दौरे पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. हैदराबाद हाउस में ...
-
रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर...
-
गली-मोहल्ले तक कोरोना की दस्तक, अगर तीसरी लहर पीक पर पहुंची तो एक दिन में 16 लाख केस आने की संभावना!सरकार की तरफ से ये बात कही जा रही है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना वायरस का इन्फेक्शन शहर दर शहर लोगों को अपनी चपेट में ...
-
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के पांगिन में रविवार भूकंप ( Earthquake ) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4....