नई दिल्ली. तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले और इसकी वजह से एक व्यक्ति की जान लेने वाले शख्स की सजा 2 साल से कम करके पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 8 महीने कर दी थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की और हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए दोषी की सजा को पहले की तरह बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट की ओर से दोषी की पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये देने की बात पर 2 साल की सजा को कम करने का मामला अनुचित सहानुभूति का है. सुप्रीम कोर्ट में इस केस की सुनवाई जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच कर रही थी. मंगलवार को बेंच ने यह ऑर्डर पास किया है. यह भी पढ़ें: होशियारपुर में ही छिपा है Amritpal Singh, करीबी जोगा सिंह गिरफ्तार, अमृतसर में भारी प्रदर्शन दरअसल पंजाब सरकार ने कोर्ट में दी गई अपील में कहा था कि इसे कायम नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि यह अनुचित सहानुभूति का मामला है. केस में दोषी पाए गए दिल बहादुर ने नरमी बरतने की अपील की थी. बहादुर ने अपनी अपील में कहा था कि वह प्रोफेशन से ड्राइवर है और उसे अपने परिवार की देखरेख करनी है. ट्रायल कोर्ट ने बहादुर को तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी.जब यह केस हाई कोर्ट पहुंचा तब तक बहादुर 7 महीने 15 दिन की सजा काट चुका था. हाई कोर्ट ने उसकी सजा को कम करते हुए 8 महीने कर दिया जिसमें उसके द्वारा काटी गई सजा को भी शामिल किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की सजा को बरकरार रखते हुए कहा है कि अप्रैल 2017 में हाई कोर्ट ने जो फैसला सुनाया था वह निचली अदालत द्वारा दी गई सजा में हस्तक्षेप करना है. कोर्ट ने कहा कि दोषी के प्रति सहानुभूति दिखाना अस्थाई है, यह फैसला रद्द किए जाने और अलग रखे जाने के योग्य है. दो जजों की बेंच ने दोषी को 4 हफ्तों के अंदर सरेंडर करने को कहा है. इस दौरान कोर्ट ने कहा है कि बेंच को हमेशा क्राइम और पनिशमेंट समानता रखना जरूरी है. यह भी पढ़ें: क्या है सरबत खालसा, जिसकी आड़ में बचने की कोशिश कर रहा अमृतपाल सिंह?
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...