Sharad Pawar Autobiography: एनसीपी प्रमुख शरद पवार की गौतम अडानी से दोस्ती कोई आज नहीं है बल्कि 20 साल पुरानी है. यही कारण है कि पवार अडानी मुद्दे पर खुलकर नहीं बोलते हैं. हाल के दिनों में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने अडानी विवाद पर मोदी सरकार को घेरा था और जेपीसी की मांग की थी लेकिन बीते शुक्रवार को पवार ने जेपीसी की मांग को बकवास बताया था. उन्होंने कहा था कि जेपीसी से कुछ नहीं होने वाला है. दरअसल, पवार ने गौतम अडानी का बचाव किया था. उन्होंने कहा था कि आजकल सरकार की आलोचना के लिए अंबानी-अडानी के नामों का इस्तेमाल होने लगा है. पवार के इस बयान के बाद कांग्रेस में हंगामा मच गया. पार्टी के कई नेता पवार पर निशाना साधने लगे. कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने तो उन्हें लालची तक कह दिया था. पवार ने अडानी को बताया सरल और डाउन टू अर्थ शरद पवार और गौतम अडानी की दोस्ती उस समय की है, जब अडानी कोयला सेक्टर में विस्तार की संभावना तलाश रहे थे. इसका जिक्र एनसीपी प्रमुख पवार ने अपनी आत्मकथा 'लोक माझे सांगाती' में की है. पवार की यह आत्मकथा साल 2015 में मराठी भाषा में प्रकाशित हुई थी. इस ऑटोबायोग्राफी में पवार ने अडानी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अडानी को साधारण, मेहनती और जमीन से जुड़ा व्यक्ति बताया है. कैसे खड़ा किया इतना बड़ा साम्राज्य इसके अलावा उन्होंने अडानी को लेकर कई सारी बातें लिखी हैं. पवार ने अपनी आत्मकथा में यह भी लिखा है कि अडानी ने उनके ही कहने के थर्मल पावर सेक्टर में कदम रखा था. उन्होंने अडानी के शुरुआती दिन के बारे में भी अपनी इस किताब में जिक्र किया है कि अडानी कैसे मुंबई के एक लोकल ट्रेन में सेल्समैन का काम करते थे और वह कैसे देश के सबसे बड़े उद्योगपति बन गए. अडानी ने कठिन परिस्थिति में भी चुनौती को किया स्वीकार पवार ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि अडानी ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने हर कठिन परिस्थिति में चुनौती को स्वीकार किया और आगे बढ़ने की कोशिश की. उन्होंने अपनी किबाब में ये भी लिखा है कि महाराष्ट्र के विकास के लिए उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई बिजनेसमैन के साथ करीबी बढ़ाए.
यह भी पढ़ें
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...