Vande Bharat Express: रात को लगभग 12 बजे का वक्त था. ट्रेन में अधिकतर यात्री खाना खा चुके थे. ऊंघते अनमने यात्रियों में कुछ ऐसे थें जिन्हें मानो किसी चमत्कार का इंतजार थे. अचानक से कोच में वंदे भारत का नारा लगने लगा. पहली बार तो समझ में ही नहीं आया की हुआ क्या, लेकिन समझते देर नहीं लगी की यह तो बदलते भारत की तस्वीर है - जिसका गवाह मैं खुद बना. वंदे भारत सीरीज की 11वीं ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली के बीच अपने सबसे तेज रफ्तार यानी 160 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आगरा और नई दिल्ली के बीच कुछ समय के लिए चली. ये भी पढ़ें: Vande Bharat Train: 11वीं वंदे भारत सबसे तेज, 701KM की दूरी साढ़े 7 घंटे में करेगी तय; जानें इसके बारे में सबकुछ लोगों को यकीन नहीं हो रहा था ट्रेन भारत में अमूमन 120 से लेकर 140 किलोमीटर की रफ्तार से अधिकतम स्पीड से चलती है. जहां तक वंदे भारत की बात है तो यह 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है, लेकिन ट्रैक की बनावट और तकनीकी वजहों से इस स्पीड से दौड़ नहीं पाती. पहली बार भोपाल सेक्शन पर ट्रेन ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार को टच किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी ट्रेन का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. 140145150...160 kmph रफ्तार देश की!! हमारी #VandeBharat pic.twitter.com/FNBGlEtxxj — Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 2, 2023 लोग स्पीड ट्रैकर भी लगाए थे ट्रेन में वैसे तो एलसीडी स्क्रीन पर रफ्तार को दिखाया जा रहा था. बावजूद इसके कुछ यात्री ऐसे थे, जो मोबाइल में स्पीड ट्रैकर लगा रखा था, जिससे की पता चल सके की वास्तव में ट्रेन की रफ्तार क्या है लेकिन जैसे की स्पीड ट्रैकर पर ट्रेन ने 160 का आंकड़े को छुआ सभी का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. आधी रात को ट्रेन में यात्री नाचने लगे ट्रेन के 160 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने के साथ ही यात्रियों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कोई झूम रहा था, कोई गा रहा था तो कोई भावविहाल हो रहा था. ट्रेन में बैठी यात्री आशी ने टीवी9 भारतवर्ष से बताया कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि आधी रात को वो कोई सपना देख रही हैं, बल्कि हकीकत है. जल्द साकार होगा बुलेट ट्रेन का सपना राजीव बहल ग्वालियर से ट्रेन में चढ़े थे. उन्होंने बताया कि 160 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन को देखकर इस बात का यकीन है कि देश में बहुत जल्द बुलेट ट्रेन भी दौड़ेगी. राजीव ने कहा की यह तो ट्रेलर है, असली पिक्चर तो बाकी है. ये भी पढ़ें: Bhopal: मोदी को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों ने दे रखी है सुपारी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद बोले PM गतिमान को भी पीछे छोड़ेगी वैसे तो देश में 160 किलोमीटर की रफ्तार से गतिमान एक्सप्रेस भी दौड़ चुकी है, लेकिन गतिमान एक्सप्रेस 10 कोच के साथ 160 किलोमीटर के रफ्तार से दौड़ी, जबकि वंदे भारत 16 कोचों के साथ 160 के रफ्तार से दौड़ी है.
[RECENT]_$type=list$author=hide$comment=hide
/fa-clock-o/ WEEK TRENDING$type=list
-
लालकिला (Lal qila) मैदान में दस दिवसीय भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata) महोत्सव का आयोजन आज से शुरू होगा. इसमें भारत की विविधता...
-
पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के नाम अपना इस्तीफा भेज दिया। टीकमगढ़। भाजपा ने शनिवार को जिले की टीकमग...
-
चुनाव में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान… सिंधिया के समझाने पर भी नहीं माने कार्यकर्ता, कांग्रेस में बगावत रोकने दिग्गज संभालेंगे...
-
टीकमगढ़। कांग्रेस हर वर्ग की पार्टी है संगठन की रीतिनीति के प्रति मतदाताओं का रूझान बढ़ रहा है इसी वजह से इस बार के विधानसभा चुनाव में हम सब क...
-
भोपाल । 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मैदान में भाजपा ने 230 में 228 और कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों को उतार दिया है। भाजपा ने शनि...