भोपाल । मध्यप्रदेश कांग्रेस और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान में ट्विटर वॉर फिर गर्मा गया है। तीन दिन में मंगलवार को दूसरी बार है, जब कांग्रेस और कार्तिकेय में ट्विटर पर बयानजाबी हुई है। कांग्रेस ने 21 मई की रात 8:48 पर ट्वीट करते हुए कार्तिकेय को लिखा- हे युवराज! जब आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे, तब आपके पिताजी की सरकार मंदसौर में किसानों के बच्चों को गोलियों से भून रही थी। इसके जवाब में कार्तिकेय ने मंगलवार (22 मई) सुबह 7:38 ट्वीट कर कहा- सुना है बड़े भाई नकुलनाथ जी जब अमेरिका में थे, तो देश में सिख नरसंहार हो रहा था? इससे पहले कार्तिकेय ने कांग्रेस के लिए लिखा था- कांग्रेस नेताओं में चरित्र शब्द की समझ कम है। दरअसल, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज और उनकी पत्नी साधना का एक वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा था। लिखा था- आदरणीय मामी जी, अब आपकी जल्द ही चूल्हा फूंकने की तकलीफ खत्म होने वाली है, क्योंकि कमलनाथ जी के मुख्यमंत्री बनते ही आपको भी 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा। वीडियो में शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह सिलबट्टा चलाते नजर आ रहीं हैं। पास में कुछ महिलाएं चूल्हे पर रोटियां सेंकती और चूल्हा फूंकती नजर आ रही हैं। यह वीडियो मई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी मैरिज एनिवर्सिरी के दिन ट्वीट किया था।
The post कार्तिकेय सिंह चौहान और मध्यप्रदेश कांग्रेस के बीच ट्विटर वॉर फिर गरमाया appeared first on Nishpaksh Mat