13 May, 2023 07:16 PM IST BY
भोपाल । देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना अब बेहद जरूरी हो गया है। हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है और अल्पसंख्यकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यह बात अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रवीण भाई तोगड़िया ने कही। डा प्रवीण भाई तोगड़िया शनिवार को भोपाल में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रवीण भाई तोगड़िया ने आगे कहा कि इस तरह के जनसंख्या असंतुलन से हिंदुओं के अस्तित्व पर संकट बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अब आवश्यकता है कि भारत सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कर देना चाहिए। डा प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि भारत में अगर दो बच्चों के अलावा कोई व्यक्ति तीसरा बच्चा पैदा करता है तो उसके लिए जेल की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिये। उनका कहना है कि इससे इस असंतुलन को संतुलित किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा प्रवीण भाई तोगड़िया अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं।
The post भारत में तीसरा बच्चा पैदा करने पर हो जेल का प्रविधान : डा प्रवीण भाई तोगड़िया appeared first on Nishpaksh Mat - Latest Hindi News.
from Madhya Pradesh – Nishpaksh Mat
via भारत में तीसरा बच्चा पैदा करने पर हो जेल का प्रविधान : डा प्रवीण भाई तोगड़िया Madhya Pradesh News in Hindi