कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया. सीएम बोम्मई ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सर्वोत्तम भोजन उपलब्ध कराने के लिए बीजेपी बीपीएल परिवारों को 5 किलो चावल, 5 किलो बाजरा और आधा लीटर दूध युक्त भोजन किट प्रदान करेगी.
वहीं सीएम बोम्मई ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिन योजनाओं की घोषणा की है, वे हमसे कॉपी की गई हैं. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार की 65 प्रतिशत से अधिक घोषणाओं को लागू ही नहीं किया गया और दूसरों से रिपोर्ट कार्ड पेश करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election: मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे ने PM Modi को बताया नालायक BJP ने चुनाव आयोग में की शिकायत
किसानों के लिए योजनाएं
कर्नाटक के मैसूरु में एक रोड शो के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों को समर्थन मूल्य देकर उनके द्वारा उगाए गए जवार, रागी और बाजरा खरीदने की योजना शुरू की है. उत्पादकों से भारी मात्रा में दूध खरीदा जाएगा. इस योजना से किसानों को मदद भी मिलेगी. सीएम बोम्मई ने कहा कि पूरी योजना सोच-विचार के बाद तैयार की गई है. किसानों को बाजरा, रागी के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन दिया जाता है. ये सभी ‘नम्मा पोषण’ अभियान में शामिल हैं.
विपक्षी दल हताश: सीएम
सीएम ने कहा कि विपक्षी दल हताश हो गए हैं और हताशा में प्रधान मंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी कर रहे हैं. पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जिन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ बात की और अब उनके बेटे प्रियांक खड़गे ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और वहीं कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में BJP का घोषणा पत्र, UCC बनाने का वादा, BPL को 3 फ्री सिलेंडर
जीत की ओर बढ़ रही बीजेपी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को आसान मान लिया था. लेकिन जब उसको लगा कि उनका वोट बैंक धीरे-धीरे सिकुड़ रहा है. इसलिए, उन्होंने परेशानी पैदा करने का फैसला किया. वे भले ही बीजेपी के प्रचार अभियान को रोक दें लेकिन जमीनी स्तर पर काफी बदलाव हो रहे हैं. बीजेपी धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रही है. मतदाता इस बार पूरी तरह सतर्क है.
10 मई को मतदान
सीएम बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पार्टी अभियान में शामिल होने से आगामी चुनावों में पार्टी की संभावनाओं को और मजबूती मिलेगी. बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को होना है और मतगणना 13 मई को होगी.
ये भी पढ़ें: Karnataka Election: कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने की कितनी संभावना, सिद्धारमैया ने दिया ये जवाब