भोपाल । राजधानी में दिनदहाड़े लूट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मदुरै के एक कारोबारी को बंधक बनाकर उससे 21 लाख रुपये लूट लिए गए। आरोपितों से कारोबारी का संपर्क फोन के जरिए हुआ था और जिन्होंने उसे प्लास्टिक का कच्चा माल बेहद सस्ते दामों में उपलब्ध कराने का झांसा देकर उसे भोपाल बुलाया था। कारोबारी के भोपाल आने पर आरोपितों ने गन प्वाइंट पर उससे अलग-अलग सात खातों में रकम ट्रांसफर करा ली। पीड़ित कारोबारी किसी तरह से आरोपितों के चंगुल से छूटकर वापस मदुरै पहुंचा। जहां उसकी शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर उसकी केस डायरी भोपाल भेजी है। इस पर क्राइम ब्रांच ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक मदुरै निवासी 39 वर्षीय बी सतीश प्लास्टिक का कारखाना चलाते हैं। उनको कच्चे माल की हमेशा जरूरत रहती है। इसलिए वह सस्ते रेट पर सामान खरीदने के लिए संपर्क करते रहते हैं। कुछ दिन उनको एक नंबर मिला, उस पर उन्होंने बात की तो काफी सस्ते दामों पर प्लास्टिक मिल रही थी। उन्होंने उस नंबर पर बात कर सौदा पक्का कर लिया और वह 23 जून को भोपाल आ गए और एक होटल में आकर रुके। उसके बाद उन्होंने उस पार्टी से बात की, जो सस्ते दाम पर उनको कच्चा माल उपलब्ध करवा रही थी। उनको आरोपितों ने गांधीनगर के आसाराम तिराहे पर मिलने बुलाया। यहां पहुंचे तो आरोपितों ने उनको कार में बिठा लिया और पूरे शहर में घुमाते रहे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल अड़ा दी और उनसे करीब सात खातों में 21 लाख रुपये की राशि जमा करवा ली। उसके बाद पीडित् को धमकाया कि अगर भोपाल में किसी को बताया तो उसे गोली मार देंगे। वह डर के कारण भोपाल से सीधे वापस मदुरै पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से की। इस पर मदुरै थाने में एफआइआर दर्ज होने के बाद केस डायरी क्राइम ब्रांच पहुंची।
The post भोपाल में मदुरै के व्यापारी को कार से किया अगवा, पिस्तौल की नोक पर 21 लाख रुपये लूटे appeared first on Nishpaksh Mat