टीकमगढ़। जिस खेत को पाने के लालच में एक कलयुगी पोते ने बेरहमी से अपने दादा की हत्या की, उसी खेत ने अंधे कत्ल का राज पुलिस के सामने खोल दिया और हत्यारे पोते को पुलिस के सामने बेनकाब कर उसे पकड़वा दिया।
जिले के जतारा थाना क्षेत्र के मुहारा गांव में 4 जून को हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में मंगलवार 6 जून को जतारा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के आरोप में उसके नाती को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी के निर्देशन में जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडया ने उक्त अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि 3 जून की रात मुहारा ग्राम में खेत पर सो रहे 80 वर्षीय ग्यासी कुशवाहा की अज्ञात आरोपी द्वारा हत्या कर दी गई थी। 4 जून को मृतक के बेटे शिव दयाल कुशवाहा ने पिता की मौत की रिपोर्ट जतारा थाने में दर्ज कराई थी।
उक्त शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गई। इस मामले में जब परिजनों से एक-एक कर पूछताछ की गई, तो नाती पर्वत कुशवाहा पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया लकड़ी का डंडा और खून से लथपथ कपड़े बरामद किए हैं। 6 जून को पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।
जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडया ने बताया कि उक्त हत्याकांड की जांच के दौरान खेत की गीली मिट्टी में आरोपी पोते की चप्पल के निशान मिले। साथ ही आरोपी पोते की लास्ट मोबाइल लोकेशन बारदात के समय खेत पर ही मिली। इसके अलाबा कपड़ो पर भी खून के धब्बे मिले जिन्हें धोकर मिटाने का प्रयास किया गया था। लेकिन आरोपी पोते द्वारा पूर्व में पूछताछ के दौरान बताया जा रहा था कि वह विगत 3 दिनों से खेत पर गया ही नही। जबकि जांच के दौरान आरोपी के खेत पर जाने के सबूत मिल रहे थे। आरोपी पोते के इसी झूठ को पकड़कर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सब कबूल कर लिया।
पूछताछ में आरोपी पर्वत कुशवाहा ने बताया कि पिछले 15 सालों से दादा ग्यासीलाल हमारे परिवार के साथ रह रहे थे। 15 दिनों से वह चाचा कैलाश कुशवाहा के खेत पर बने घर में रहने लगे थे। जिससे आरोपी को लगा कि दादा अपने हिस्से की 2 बीघा जमीन चाचा कैलाश के नाम ना कर दें। इसी के चलते 3 जून की रात आरोपी पर्वत ने खेत पर पहुंचकर दादा के सिर पर डंडे से कई प्रहार कर उनकी हत्या कर दी थी।
The post खेत ने किया अंधे कत्ल हत्यारे को बेनकाब, मोबाइल लोकेशन व खून के दाग के सामने नही टिक सका झूठखेत ने किया अंधे कत्ल हत्यारे को बेनकाब appeared first on Nishpaksh Mat