पुलिस अधीक्षक ने टीकमगढ़ नगर के व्यापारियों की ली गई बैठक
टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में टीकमगढ़ नगर के व्यापारी मंडल के सदस्यों के साथ बैठक ली गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ एवं व्यापारियों के मध्य सुरक्षा एवं नगर की ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई
बैठक में व्यापारियों से व्यापारिक स्थल पर सीसीटीवी कैमरा अच्छी क्वालिटी के अधिक संख्या में लगाने तथा उनका मेंटेनेंस रखने एवं रात के समय रोशनी की व्यवस्था करने, बाजार एवं कॉलोनियों में प्राइवेट गार्ड रखने, घर को सूना न छोड़ने, किरायेदारों की सूचना संबंधित थाने में देने, अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर फैलाकर न रखने हेतु बताया गया।
इसके साथ साथ व्यापारियों से सुझाव एवं उनकी समस्याएं जानकर उनका निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर एसडीओपी टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी, कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सहित नगर के व्यापारी उपस्थित रहे।
The post अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर फैलाकर न रखें पुलिस अधीक्षक काशवानी appeared first on Nishpaksh Mat