भोपाल । ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने मप्र में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने इलेक्शन कैंपेन कमेटी (चुनाव प्रचार अभियान समिति) और चुनाव समिति की घोषणा कर दी है। 32 सदस्य की कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष आदिवासी नेता और विधायक कांतिलाल भूरिया को बनाया है। प्रदेश चुनाव समिति का अध्यक्ष कमलनाथ को बनाया गया है। इसमें सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड समेत 20 सदस्यों को शामिल किया गया है।
मध्य प्रदेश चुनाव समिति में चेयरमैन कमलनाथ, डॉ. गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल, विवेक तन्खा, राजमणि पटेल, नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, तरुण भनोत, ओमकार सिंह मरकाम, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, आरिफ मसूद समेत सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के स्टेट हेड को शामिल किया गया है।
The post कांग्रेस की चुनावी टीम तैयार appeared first on Nishpaksh Mat