भोपाल । रातीबड़ इलाके में छिंदवाड़ा की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित उसकी मदद करने के बहाने उसे घर लेकर आया और दो साल तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने उस पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने मारपीट कर घर से भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर एफआइआर दर्ज करा दी। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। रातीबड़ पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय युवती छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली है। उसके माता-पिता कई साल पहले अलग हो गए तथा दोनों ने दूसरी शादी कर ली है। उसकी मां भोपाल आकर अपने दूसरे पति के साथ रहने लगी है। जनवरी 2021 में वह अपनी मां के घर रहने के लिए भोपाल आई थी, लेकिन मां ने के दूसरे पति ने उसे घर में साथ रखने से इंकार कर दिया था। मां ने भी जब जाने को कह दिया तो युवती वापस जाने के लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां पर उसे अविनाश भेरवे नाम का युवक मिला। युवक ने जब बातचीत शुरू की तो युवती ने पूरी बात बता दी। इसके बाद युवक ने उसे नाश्ता कराया तथा अपने घर ले गया। युवक के घरवालों ने जब इस पर एतराज किया तो युवक ने उसे किराए के कमरे में रख दिया। यहां पर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन के बाद युवक ने माता-पिता को राजी कर लिया तथा वह युवती को घर ले गया तथा दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। इस दौरान वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
शादी के लिए दबाव डाला तो घर से भगाया
युवती पिछले कई महीनों से अविनाश पर दबाव डाल रही थी कि वह उससे रीति-रिवाज के अनुसार समाज के सामने शादी कर पत्नी का दर्जा दे। विगत सोमवार को युवती ने उससे फिर यही बात की तो युवक बिफर उठा और उसने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया। इसके बाद युवती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित अविनाश के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
The post सौतेले पिता ने साथ रखने से किया इंकार, स्टेशन पर बैठी युवती को बहकाकर ले गया युवक, किया दुष्कर्म appeared first on Nishpaksh Mat