नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, निचले क्षेत्रों में पानी भरा; लोगों को नाव से निकाला
नदी-नालों में उफान…बाढ़ के हालात
शहडोल से बांधवगढ़, डिंडोरी, सिंहपुर मार्ग बंद; रीवा मार्ग पर पुलिस तैनात, शहडोल-डिंडौरी, मंडला में स्कूलों की छुट्टी
भोपाल। मप्र में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। गुरुवार सुबह से भोपाल, रायसेन, छिंदवाड़ा, मंडला और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। नर्मदा, चंबल और दूसरी नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है। जबलपुर में बरगी डैम के 11 गेट रात 8 बजे खोल दिए गए। निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है। डिंडौरी, शहडोल और मंडला में शुक्रवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी रहेगी।शहडोल जिले में लगातार से हो रही बारिश से लोग बेहाल हो गए हैं, कई गांव का संपर्क टूट गया हैं। नदी-नाले उफान पर हैं। इसको लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। शहडोल से डिंडौरी और शहडोल से बांधवगढ़ जाने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। शहडोल से सिंहपुर डिंडौरी मार्ग पर कोंडा नाला उफान पर आ गया है। इससे रेलवे अंडर ब्रिज में ढाई फीट तक पानी भर गया है। यहां से निकल रही एक यात्री बस इसमें बंद होकर फंस गई। कुछ देर बाद बस को क्रेन की मदद से निकाला गया।
मुडऩा नदी के पुल पर पांच फीट पानी
बुधवारा रात से ही मुडऩा नदी उफान पर है। पुल से 5 फीट ऊपर पानी चलने की वजह से दोनों तरफ पुलिस बल तैनात किया गया है। आवागमन को रोक दिया गया है। गोहपारू के समीप रोहनिया टोल प्लाजा के आगे सोन नदी उफान पर है। पानी पुल से करीब 4 मीटर नीचे है। लगातार जलस्तर बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। जलस्तर बढ़ते ही शहडोल-रीवा मार्ग भी बंद कर दिया जाएगा।
ग्रामीण अंचल में ज्यादा प्रभाव, पुलिस तैनात
बारिश के कारण ग्रामीण जनजीवन ज्यादा अस्त व्यस्त हो गया है। गांव की छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं। जैतपुर थाना अंतर्गत कुड्डी नाला, कोटा नाला, कठनी पुल में ज्यादा पानी होने के कारण मार्ग बंद है। गोहपारू थाना का रामपुर सोनवर्षा नाला, सोन नदी पर डालाघाट का रपटा भी बंद कर दिया गया है। सोन और मुडऩा नदी उफान में होने के कारण पुल के समीप पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
खेतों में जलभराव, कई घर ढहे
खेतों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। जिस कारण किसानों के माथे पर फिर से चिंता की लकीर दिखने लगी है। रोपा लगाने वाले खेतों में पानी भर गया है। दूसरी ओर गांवों में बने मिट्टी के कई मकान तेज बारिश के कारण गिर चुके हैं। अमलाई थाना के उसलापुर क्षेत्र में एक साथ आधा दर्जन मकान गिरने की खबर है। प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है।
रेलवे ट्रैक पर मिट्टी बहकर आई, ट्रेन डायवर्ट
जबलपुर-कटनी रेलवे ट्रैक पर पानी के साथ मिट्टी बहकर आ गई। इस वजह से इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का रूट डायवर्ट करना पड़ा। ट्रेन भोपाल से इटारसी पहुंची और यहां दो घंटे खड़ी रही। इसके बाद इसे नागपुर रूट से डायवर्ट कर चलाया गया। सुबह 4.30 बजे इटारसी से चलने वाली इटारसी-कटनी मेमू ट्रेन को रद्द करना पड़ा। रेलवे अफसरों के मुताबिक, ट्रैक क्लियर कर लिया गया है।
नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, चंबल भी उफान पर
डिंडौरी में नर्मदा नदी में उफान आ गया है। घाट डूब गए हैं। सुबह से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। दोपहर 1 बजे नर्मदा नदी के जोगी टिकरिया घाट के पुल पर पानी आ गया है। इससे डिंडौरी-जबलपुर मुख्य मार्ग बंद हो गया है। यातायात पुलिस थाना प्रभारी गिरवर सिंह उइके ने बताया कि आवागमन बंद कर दिया गया है। अब वाहन जबलपुर जाने के लिए नगर के अंदर बने पुल से घूम कर जाएंगे।
कोटा बैराज से पानी छोड़ा, चंबल का जलस्तर बढ़ा
उधर, मुरैना में चंबल नदी जलस्तर गुरुवार सुबह 122.60 मीटर पर आ गया है। नदी का डेंजर लेवल 138 मीटर है। राजस्थान के कोटा बैराज से नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। इस वजह से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मुरैना जिला प्रशासन ने नदी किनारे के गांवों के लोगों को ऊपरी स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
पुलिया डूबी, रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग बंद
अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ में लगातार बारिश के चलते रीवा-अमरकंटक राजमार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। राजेंद्र ग्राम गायत्री मंदिर के पास साधा पुलिया डूब गई है। पुल के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी है। लोग जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं। चचाई डैम के तीन गेट खोले गए हैं।
मंडला में निचले क्षेत्रों में पानी भरा
मंडला जिले में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है। इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। नर्मदा नदी एवं उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं। जिसकी वजह से अनेक स्थानों का जिला मुख्यालय से सडक़ संपर्क टूट गया है। मटियारी डैम से बुधवार रात पानी छोडऩे के कारण ग्राम माधोपुर के एक घर में पानी घुस गया। इस कारण पूरा परिवार के दो लोग फंस गए। उन्हें नाव से रेस्क्यू किया गया।
The post भोपाल, मंडला समेत कई जिलों में बारिश; बरगी डैम के गेट खोले गए; appeared first on Nishpaksh Mat