खाद्यान्न पात्रता पर्ची के तहत कुल लाभान्वित परिवार 212:254 हैं व कुल लाभान्वित हितग्राही 8,69,085 हैं ।
टीकमगढ़। जिले में आयुष्मान भारत योजना के पंजीयन के तहत कुल आयुष्मान कार्ड की संख्या 4.75,709 है व योजना अंतर्गत कुल उपचार की संख्या 20,286 है जिसमें स्वीकृत राशि 35.94 करोड़ है।
जिले में रोजगार मेलों से लाभार्थियों की संख्या 2,971 है। सी.ए राईज स्कूल टीकमगढ़ जिले में 4 स्वीकृत हैं। विधानसभा टीकमगढ़ सी.एम. राईज स्कूल बडागांव धसान में खोला जाना है। किसान ब्याज माफी कृषक 11.004 हैं तथा इनकी राशि 14.78 करोड़ है । जनसेवा अभियान में प्रा आवेदन 1,12,827 हैं जिनमें 1,11,911 स्वीकृत आवेदन हैं ।
जिले में जलजीवन मिशन में कुल लाभान्वित ग्रामों की संख्या 88 है जिनमें 72.562 लाभान्वित परिवार हैं। सिंचाई में परियोजना की संख्या 107 सिचित रकवा 1.01,764 हेक्टेयर है ।
भारतीय जनता पार्टी 1982 से चली आ रही मेडीकल कॉलेज की को भाजपा सरकार ने पूर्ण किया है तथा टीकमगढ़ जिला प्रदेश का 29वां जिला जहां 2,02,343 महिलाओं को लाड़ली बहिना योजना के तहत लाभान्वित वि गया है। भाजपा द्वारा जिले के दिगौड़ा में 132 के. व्ही. 50 एम. सब स्टेशन एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को जोड़कर जिले की विद्युत क्षमता को बढ़ाया गया बाग अस्तोंन में सी.सी. रोड डाली गई है तथा जिले के कुण्डेश्वर धाम शिव म का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा है।
The post प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा ने सी.एम. राईज स्कूल बडागांव धसान में खोला जाना तक से लेकर गिनाई अपनी सारी योजनाएं। appeared first on Nishpaksh Mat