bsp

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लडऩे की बहुजन समाज पार्टी ने भी तैयारी तेज कर दी है। सतना की रामपुर बघेलान सीट के लिए सेवानिवृत तहसीलदार मणिराज पटेल को प्रत्याशी घोषित कर अन्य प्रत्याशियों का चयन तेज कर दिया गया है। पार्टी सबसे पहले उत्तर प्रदेश से लगे जिलों की विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। चुनाव के पहले पार्टी की प्रदेश में बड़ी सभा करने की भी तैयारी है।

सितंबर में प्रस्तावित इस सभा को पार्टी सुप्रीमो मायावती संबोधित करेंगी। इसके लिए स्थान और दिन निर्धारित किया जा रहा है। इसके पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद की अगस्त में भोपाल में सभा हो सकती है। प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि टिकट के लिए बड़ी संख्या में दावेदारों के आवेदन आ रहे हैं।

नाम निर्धारित करने का काम जल्द शुरू होगा। अगस्त में पार्टी पदाधिकारी राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलेंगे और आदिवासियों पर बढ़ रहे अत्याचार और अन्य मामलों पर ज्ञापन देंगे। बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए भी काम चल रहा है।