कटनी । जिले में मेडिकल कालेज सहित इंजीनियरिंग और नर्सिंग कॉलेज की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से जिले में आम जन के साथ मिलकर विभिन्न संगठनों के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को नगर बंद का आह्वान किया गया था।
सरकार कटनी की लगातार उपेक्षा कर रही
सुबह से ही विभिन्न संगठनों के लोग वह आमजन रैली के रूप में नगर में निकले और शहर का भ्रमण करते हुए लोगों से मांग के समर्थन में स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद करने का आग्रह किया। लोगों का कहना है कि छोटे-छोटे शहरों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है लेकिन कटनी की लगातार सरकार उपेक्षा कर रही है जबकि यहां पर चार जिलों से लोग इलाज कराने आते हैं।
रैली मिशन चौक से रैली प्रारंभ कचहरी चौक से सुभाष चौक पहुंची
शहर में कई क्षेत्रों में दुकान बंद रखकर व्यापारियों ने बंद को समर्थन दिया है। वही अभी भी संगठन की रैली जारी है। रैली मिशन चौक से रैली प्रारंभ करते हुए मुख्य मार्ग कोतवाली तिराहा, सुभाष चौक, स्टेशन होते हुए सब्जी मंडी पहुंची, जहां से गोल बाजार, कपड़ा बाजार होते हुए झंडा बाजार से आजाद चौक मिशन चौक और वापस कचहरी चौक से सुभाष चौक पहुंची। सुरक्षा को लेकर कोतवाली थाने का बाल भी मौजूद रहे।
The post कटनी में मेडिकल कालेज खोलने के लिए प्रदर्शन appeared first on Nishpaksh Mat