भोपाल। पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ फिर भाजपा के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीटर लिखा है कि भाजपा के बुझे हुए सीएम, मंत्री-सांसद, थके-हारे विधायक, विलुप्त से हो चुके पदाधिकारी व सदस्य नाउम्मीदगी के एक ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहां अब उन्हें आशा की कहीं कोई किरण नजर नहीं आ रही है।
उन्होंने लिखा कि भाजपा के नेताओं-कार्यकर्ता के बीच सिर्फ उनका स्वार्थ ही सक्रिय दिख रहा है। बाकी नीति से लेकर रणनीति तक सब कुछ निष्क्रिय है। भाजपा के नेता एक मंच पर होकर भी एक नहीं हैं। ‘प्रपंच के मंच’ सजाकर भाजपा यही नहीं आगामी सभी चुनाव भी हारेगी। नाथ ने लिखा कि पराजय पराया बना देती है। यह बात भाजपा पर पूरी तरह लागू हो रही है। उन्होंने लिखा कि भाजपा के चुनावी मंच ‘मनमुटाव के मंच’ बनकर रह गए हैं। भाजपा नेताओं की खोखली बातें शब्दों की बुनी हुई बड़ी चादर हैं जिसे वो अपनी अंदरूनी टकराव के ऊपर डालकर, आपसी दरार को ढकने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनके भावहीन चेहरे सारी सच्चाई बयान कर दे रहे हैं।
The post MP News: दिखाई दे रहे थके-हारे मंत्री-मुख्यमंत्री और विधायक-सांसद appeared first on Nishpaksh Mat