
भारत में कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारों दोनों ने इसको लेकर एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है. कई राज्यों ने ओमिक्रॉन के प्रसार पर रोक लगाने के लिए नाइट कर्फ्यू और तमाम कोविड संबंधी पाबंदियों की घोषणा कर दी है. देशभर से बुधवार सुबह तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के 781 नए मामले सामने आए थे. हालांकि रात होते-होते वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 911 हो गई. इस नए वेरिएंट का प्रसार 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हो चुका है. ओमिक्रॉन की चपेट में अब नए-नए राज्य भी आने लगे हैं.