रोमानिया के बुखारेस्ट से खास इंडिगो फ्लाइट से 219 भारतीय नागरिक वापस भारत लौट आए हैं. दिल्ली वापस लौटे 219 भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने स्वागत किया. कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लगातार यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी की निगरानी कर रहे हैं. ‘ऑपरेशन गंगा‘ (Operation Ganga) तब तक शुरू रहेगा, जब तक कि प्रत्येक भारतीय नागरिक घर वापस नहीं आ जाते. उनके दूसरे देशों में रहने से लेकर लैंडिंग के बाद उन्हें उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के 579 लोग अब भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और यहां के 299 लोगों को वापस लाया जा चुका है.
अधिकारियों ने बताया कि शाम तक जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) समेत जिला प्राधिकारियों ने उन 606 छात्रों के आवास का दौरा किया जिन्हें यूक्रेन से निकाला गया है या जो अब भी वहां फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि 624 लोगों के परिवारों से फोन पर संपर्क किया गया और मदद की पेशकश की गई. अधिकारियों ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दी गई लिस्ट के अनुसार यूक्रेन में दिल्ली के 878 लोग थे.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘दिल्ली सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों के परिवारों के साथ लगातार संपर्क में है. दिल्ली सरकार हिंडन अथवा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने संबंधी यात्रा सुनिश्चित करेगी.’
“जितने भी दिल्लीवासी इस वक़्त यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनसभी के परिजनों के साथ दिल्ली सरकार लगातार संपर्क में हैं। हिंडन एयरफोर्स बेस या IGIA पर यूक्रेन से आने वाले दिल्ली के निवासियों को दिल्ली सरकार उनके घरों तक पहुंचाएगी।”- राजस्व मंत्री श्री @kgahlot pic.twitter.com/QzbZ4CDILm
— Office of Minister Kailash Gahlot (@Min_KGahlot) March 3, 2022
वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली सरकार के परिवारों से संपर्क करने की कवायद के दौरान यूक्रेन से लौटे कई छात्रों ने उन्हें वापस लाने में भारत सरकार के प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने सीमाओं तक पहुंचने में यूक्रेन में आयी मुश्किलों, समन्वय की कमी और छात्रों के भविष्य को लेकर उनकी चिंताओं के बारे में भी बात की.
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने खारकीव में फंसे लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी
रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय ने कहा है कि लोग रूसी सैन्य दस्ते से छूट पाने के लिए सफेद झंडा या सफेद कपड़ा लहराएं. दो-तीन शब्द रूसी भाषा में सिख लें जैसे- हम छात्र हैं, हम लड़ाके नहीं हैं, कृप्या हमें नुकसान न पहुंचाए, हम भारतीय हैं.
टीवी 9 भारतवर्ष काफी समय से जो कह रहा था, आखिर वही हुआ. यूक्रेन की लड़ाई वर्ल्ड वॉर की तरफ आ ही गई. देखिये वॉर जोन से LIVE हाल अभिषेक उपाध्याय और चेतन शर्मा के साथ.
ये भी पढ़ें: रूस ने दुनिया को दी परमाणु युद्ध की धमकी, विदेश मंत्री लावरोव ने कहा- तीसरा वर्ल्ड वॉर काफी विनाशकारी होगा