केंद्र सरकार इस साल 15 अगस्त (Independence Day) तक मैरीटाइम थिएटर कमांड (Maritime Theatre Command) के निर्माण की घोषणा कर सकती है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को समाचार एजेंसी ANI को इसकी जानकारी दी. एजेंसी ने बताया, ‘मैरीटाइम थिएटर कमांड के निर्माण के लिए पश्चिमी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल अजयेंद्र बहादुर सिंह (AB Singh) की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भारतीय सेना और वायु सेना के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.’ सूत्रों ने कहा कि बैठक सैन्य मामलों के विभाग के निर्देशों पर समुद्री थिएटर कमांड की संरचनाओं का सुझाव देने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा किए गए अध्ययन और अभ्यास का हिस्सा थी. तीनों बलों को अपने-अपने क्षेत्र में थिएटर कमांड बनाने के लिए अध्ययन करने को कहा गया है.
सूत्रों ने कहा कि भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व देश के दक्षिणी हिस्सों में तैनात उनके अधिकारी कर रहे हैं. बैठक के दौरान, भारतीय वायु सेना ने प्रस्तावित संरचनाओं पर अपनी आपत्ति व्यक्त की. दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के नेतृत्व में डीएमए (Department of Military Affairs) ने तीनों बलों को इस साल अप्रैल तक थिएटर कमांड से संबंधित अपने-अपने अध्ययन जमा करने को कहा था. भारतीय सेना ने इन कमानों के निर्माण के लिए अध्ययन करने के लिए दक्षिण पश्चिमी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर के साथ केंद्रीय सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाईके डिमरी को नामित किया है.
सीडीएस जनरल रावत के निधन के बाद पहली बड़ी बैठक
सूत्रों ने कहा कि डीएमए (Department of Military Affairs) की योजना चार नए थिएटर कमांड बनाने की है, जिसमें सबसे संवेदनशील लद्दाख सेक्टर शामिल नहीं होगा, जिसने पिछले दो दशकों में क्रमशः पाकिस्तान और चीन की सेनाओं द्वारा दो आक्रमण देखे हैं. दरअसल, सीडीएस जनरल रावत के निधन के बाद वाइस एडमिरल एबी सिंह के नेतृत्व में थिएटर कमांड के निर्माण के मुद्दे पर मुंबई में यह पहली बड़ी बैठक थी. बता दें कि भारतीय नौसेना ने पिछले सप्ताह तीन रक्षा सेवाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की थी, जिसमें समुद्री थिएटर कमांड (Maritime Theatre Command) की स्थापना को लेकर चर्चा की गई थी. इसके तहत नौसेना भारत और देश के द्वीप क्षेत्र के लिए खतरों का ख्याल रखते हुए सेना और वायु सेना का नेतृत्व करेगी.
सूत्रों ने कहा है कि एबी सिंह नौसेना में कमांडर-इन-चीफ रैंक में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. इसके नाते वह पहले समुद्री थिएटर कमांडर भी बन सकते हैं. सूत्रों ने कहा कि सरकार इस साल 15 अगस्त तक मैरीटाइम थिएटर कमांड के निर्माण की घोषणा कर सकती है.
ये भी पढ़ें-