
Corona virus and Omicron Cases Today News LIVE updates: देश में कोरोना की तीसरी लहर रफ्तार पकड़ने लगी है और चंद दिनों में नए कोरोना की संख्या लाख को पार कर गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर आज शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 1,41,986 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. एक हफ्ते पहले तक जो केस 22 हजार के आसपास थे, वो महज एक हफ्ते में 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 1 लाख के पार हो गए. कोरोना के साथ-साथ ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले में भी तेजी से वृद्धि दिख रही है. ओमिक्रॉन के 3 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं.