
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में भारी उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटों में देश भर से कोविड-19 (Covid-19) के 2,64,202 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि इस दौरान 315 मरीजों की मौत हो गई. मौत के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश में अब 4,85,350 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि पूरे देश से दर्ज किए गए कोविड संक्रमण के नए मामले, बीते दिन (गुरुवार) की तुलना में 6.7 प्रतिशत ज्यादा है. गुरुवार को भारत में संक्रमण के 2,47,417 मामले दर्ज किए गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 12.72 लाख हो गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 1,09,345 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या भारत में 3,48,24,706 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के आज 2.64 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं. जबकि गुरुवार को यह आंकड़ा 2.47 लाख था. सिर्फ 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में 16,785 केस की बढ़ोतरी देखी गई है.
ये भी पढ़ें: Lucknow University Exam: 50 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित