
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus cases) में बड़ा उछाल देखने को मिला है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को संक्रमण के 27,561 नए मामले आए हैं, वहीं 40 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 26.22 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली में एक दिन में सं क्रमण के इतने अधिक केस (Delhi Corona case) कोरोना की दूसरी लहर के पीक के दौरान 20 अप्रैल, 2021 को आए थे, तब एक दिन में 28,395 नए मामले आए थे. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 87,445 है, जिसमें से 56,991 लोग होम आइसोलेशन में हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
उत्तर प्रदेश में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की अहम बैठक
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले शुरू हुए दलबदल के खेल के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय में बुधवार को टिकट बंटवारे को लेकर अहम बैठक हुई. देर रात तक चली इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र, केशव प्रसाद मौर्य, बीएल संतोष जैसे बड़े नेता मौजूद थे. बीजेपी इस चुनाव में अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ रही है. गुरुवार सुबह बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर.
कोविड की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक
कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और संक्रमण के मामलों में आई तेजी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि यह बैठक शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की जाएगी. संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में नए प्रतिबंध लगाए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर.
भारत और चीन के बीच 14वें दौर की सैन्य वार्ता
पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच बुधवार को 14वीं कोर कमांडर लेवल की बैठक हुई. करीब 12.30 घंटे तक चली इस मीटिंग में कोशिश की गई कि पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में करीब 20 महीने से जारी गतिरोध को कम किया जा सके. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास चीन की साइड चुशुल मोल्डो में हो रही इस मीटिंग में भारतीय पक्ष का नेतृत्व फायर एंड फ्यूरी कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने किया. इस बातचीत का मेन फोकस पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 (हॉट स्प्रिंग्स) क्षेत्र से डिसएंगेजमेंट पर था. यहां पढ़ें पूरी खबर
पीएम की सुरक्षा चूक मामले में जांच कमिटी गठित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक जांच कमिटी गठित की. इस कमिटी की अध्यक्षता पूर्व जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी. कमेटी देखेगी कि पीएम की सुरक्षा में क्या चूक हुई, इसके लिए कौन जिम्मेदार है और ऐसी घटना दोबारा ना हो, इसके लिए भविष्य में क्या किया जाए. ये फैसला सीजेआई एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने सुनाया है. एकतरफा जांच के दोषारोपण को दूर करने के लिए जांच समिति बनाई गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.59 फीसदी
आम लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. बुधवार को जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर बढ़कर 5.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है. खुदरा महंगाई से आम लोगों पर सबसे अधिक असर पड़ता है. खाद्य उत्पादों की बढ़ती कीमतों के कारण खुदरा महंगाई दर नवंबर के 4.91 प्रतिशत से दिसंबर में 5.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
यमन में हूती विद्रोहियों ने UAE के जहाज पर किया कब्जा, 7 भारतीय भी फंसे
यमन के हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) ने संयुक्त अरब अमीरात के रवाबी नाम के जहाज को अपने कब्जे में ले लिया है. जिसपर कुल 11 लोग सवार थे. क्रू के इन लोगों में 7 भारत के हैं. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी. विद्रोहियों ने 2 जनवरी को लाल सागर में जहाज पर कब्जा कर लिया था. ये जगह यमन में होदेइदाह बंदरगाह के पास है. मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बाग्ची ने जानकारी दी कि भारत के सभी लोगों की सुरक्षित रिहाई के लिए भारतीय प्रशासन ने जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक
सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बुधवार को कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था, जिसे बाद में बहाल कर लिया गया. हैक करने के बाद अकाउंट का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया गया था. मंत्रालय के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “करीब 10-15 मिनट के लिए यह हुआ जिसके बाद ट्विटर हैंडल को बहाल कर लिया गया. एलन मस्क को टैग करते हुए कुछ पोस्ट और उनके जवाब थे. मामले की जांच के संदर्भ में कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी कार्ययोजना तय नहीं हुई है.” यहां पढ़ें पूरी खबर.
केपटाउन टेस्ट में बुमराह का जलवा, भारत को बढ़त
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को 13 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में 210 रनों पर ढेर हो गई. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए. बुमराह ने पहले दिन साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को आउट किया था. दूसरे दिन उन्होंने एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसन और लुंगी एन्गिडी के विकेट चटकाए. बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 7वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया. यहां पढ़ें पूरी खबर.
सायना नेहवाल पर टिप्पणी मामले में एक्टर सिद्धार्थ पर केस दर्ज
बैडमिंटन स्टार और बीजेपी नेता सायना नेहवाल (Saina Nehwal) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. हैदराबाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हाल ही में उन्होंने इस मामले में एक ओपन लेटर लिखकर सायना नेहवाल से माफी भी मांगी थी. हालांकि इसके बावजूद अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर.