भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में हुई बढ़ोतरी के साथ-साथ कोरोना के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. एक हफ्ते पहले तक कोरोना के रोजाना 6 से 7 हजार मामले दर्ज किए जा रहे थे, जो अब बढ़कर 33,750 पहुंच गए हैं. इस बीच एक बार फिर सबसे ज्यादा खतरा महाराष्ट्र पर मंडराता दिख रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,707 अधिक हैं और साथ ही ओमिक्रॉन के 50 मामले आए. संक्रमण के 11,877 मामलों में से 7,792 मामले अकेले राजधानी मुंबई में दर्ज किए गए.
भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ से जुड़े मामलों की संख्या 1700 पहुंच चुकी है. इसकी पहुंच 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों तक हो गई है. ओमिक्रॉन की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र 510 संक्रमितों के साथ सबसे ऊपर है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियों को लागू कर दिया है, वहीं कुछ राज्य पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने की तैयारी में हैं. देश में बढ़ते कोरोना के मामलों से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें.