
देश और दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. वहीं अन्य राज्यों की स्थिति भी बुरी होती जा रही है. कोरोना के एकाएक बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन है, जिसके केस अब तक देशभर से सामने आ चुके हैं. केरल से बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 44 नए मामले सामने आए. जबकि हरियाणा में इस वेरिएंट के 26 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, गुजरात में 16 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने भारत सरकार और राज्य सरकारों की चिंता में खासा इजाफा कर दिया है. केंद्र और राज्य सरकारों दोनों ने इसको लेकर एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है. हालांकि फिर भी मामलों में बढ़ोतरी तेजी से होती चली जा रही है.