
कर्नाटक में हिजाब का विवाद अब तूल पकड़ने लगा है. आज हम आपको वो राज बताएंगे जिसकी पड़ताल टीवी9 भारतवर्ष की टीम पिछले तीन दिनों से लगातार कर रही थी. आज हर कोई जानना चाहता है कि क्या हिजाब विवाद पूरी तरह से प्रायोजित था? क्या उडुप्पी का हिजाब विवाद संयोग था या प्रयोग था? क्या हिजाब के नाम पर माहौल बिगाड़ने की साजिश हुई है वो भी चुनावों के दौरान? क्या हिजाब का प्रोपेगेंडा कट्टरपंथियों का एजेंडा है? क्या हिजाब के नाम पर एक वर्ग को भड़काया जा रहा है? हिजाब का विवाद अब देशभर में बढ़ने लगा है. हैदराबाद के चार मिनार से लेकर ये विवाद अब दिल्ली तक आ गया है. हैदराबाद के चारमीनार यूनानी कॉलेज में आज फिर हिजाबधारी लड़कियां हिजाब के समर्थन में खड़ी हुई. उडुपी के MGM कॉलेज में लड़कियों ने प्रदर्शन किया. यूपी के अलीगढ़ में भी मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिजाब हमारा हक है, हम इसे नहीं उतारेंगे. देखें खास रिपोर्ट…