मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Election) के पहले चरण (First Phase) में इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, चुराचांदपुर और कांगपोकपी समेत पांच जिलों में फैले 38 निर्वाचन क्षेत्रों में आज वोटिंग होगी. पहले चरण में 15 महिलाओं समेत कुल 173 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल के अनुसार कुल उम्मीदवारों में से 39 उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास है. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने सभी 38 सीटों पर अपने उम्मीदावर उतारे हैं. कांग्रेस 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं जनता दल (यूनाइटेड) ने 28 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
मणिपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश अग्रवाल के अनुसार 5,80,607 पुरुष, 6,28,657 महिला और 175 ट्रांसजेंडर मतदाताओं समेत कुल 12,09,439 मतदाता पहले चरण में हैं, जो 1,721 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगी. मतदाता जो कोविड पॉजिटिव हैं या क्वारंटाइन में हैं, उन्हें अंतिम घंटे में दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.
विशेष रूप से 381 मतदान केंद्र पूरी तरह से महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे, जबकि साईकोट में एक मतदान केंद्र पूरी तरह से विकलांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पहचान प्रमाण के रूप में फोटो मतदाता पर्ची को बंद कर दिया है, इसलिए मतदाताओं को आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पासबुक सहित आयोग द्वारा अनुमोदित 12 पहचान दस्तावेजों में से एक को प्रस्तुत करना होगा. बैंक/डाकघर द्वारा जारी तस्वीर के साथ, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि है. मणिपुर में चुनाव प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया था.
5 मार्च को दूसरे चरण के लिए होगी वोटिंग
60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के लिए दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 38 सीटों पर मतदान होगा जबकि दूसरे चरण में 22 सीटों पर मतदान होगा. 5 मार्च को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. बीजेपी ने 2017 में मणिपुर में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के समर्थन से सरकार बनाई थी. हालांकि इस बार बीजेपी ने अकेले जाने का फैसला किया और सभी 60 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. दूसरी ओर कांग्रेस ने छह राजनीतिक दलों का गठबंधन बनाया है और इसे मणिपुर प्रगतिशील धर्मनिरपेक्ष गठबंधन (MPSA) नाम दिया है.
ये भी पढ़ें- Manipur Election: मणिपुर चुनाव में दूसरे चरण के 92 उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस, 57 फीसदी कैंडिडेट करोड़पति