
देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में कई बार हम दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और हम उस खबर के बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे हर वो बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रहीं.
पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत
पंजाबी फिल्मों के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई. दीप अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा कुंडली बॉर्डर के पास हुआ. दीप अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसा केएमपी पर पिपली टोल प्लाजा के पास हुआ. दीप किसान आंदोलन के समय बहुत चर्चित हुए थे. उन्होंने किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दी थी.
यूक्रेन पर चारों तरफ से हमला करने को तैयार रूस
आज पूरी दुनिया में सिर्फ और सिर्फ रूस Vs यूक्रेन क्राइसिस की चर्चा है. यूक्रेन बॉर्डर पर रूस के कितने सैनिक मौजूद हैं? रूस के कितने बॉम्बर प्लेन Stand by mode पर हैं ? पुतिन के कितने जहाज़ ब्लैक सी में उतर चुके हैं? रूस के कितने battalion tactical group ग्राउंड पर हैं? क्या बेलारूस और क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन पर क़ब्ज़े की तैयारी हो चुकी है? रूस ने कितने महीने का राशन इकट्ठा कर लिया? क्या रूस के राष्ट्रपति ने जंग का फ़ाइनल ऑर्डर दे दिया? रूस की सेना यूक्रेन पर हमला करेगी. ऐसा दावा है कि करीब 2 लाख सैनिकों के साथ यूक्रेन पर कब्जे के इरादे से हमला होगा. यानी फुल इंवेजन रूस के करीब 1 लाख 40 हजार सैनिक साउथ और ईस्टर्न यूक्रेन बॉर्डर के पास तैनात हैं.
टीम इंडिया एक साल बाद खेलेगी Day-Night Test मैच
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार 15 फरवरी को दोनों टीमों के बीच सीरीज के कार्यक्रम की जानकारी दी, जिसकी शुरुआत24 फरवरी से टी20 मैचों के साथ होगी. इस सीरीज की सबसे खास बात है डे-नाइट टेस्ट मैच की वापसी. भारतीय टीम एक साल के अंतराल के बाद फिर से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी. ये मैच 12 मार्च से बेंगलुरू में खेला जाएगा.
जी-20 सचिवालय स्थापित करने को मिली मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जी-20 सचिवालय स्थापित करने को मंगलवार को मंजूरी दे दी है, ताकि इस प्रतिष्ठित समूह की भारत की अध्यक्षता के लिये जरूरी व्यवस्था की जा सके. भारत 1 दिसंबर 2022 से लेकर 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा. अध्यक्षता के इस कार्यकाल का समापन 2023 में भारत में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा. जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है, जो कि वैश्विक आर्थिक प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
शिपयार्ड के निदेशकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी
सीबीआई (CBI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि 22842 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) के निदेशकों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOCs) जारी किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मामले के आरोपी देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकें, इसके लिए नोटिस जारी किए गए हैं. सीबीआई ने कहा कि 12 फरवरी को 13 स्थानों पर तलाशी ली गई थी. इस दौरान कई कागजात बरामद किए गए. आरोपी के साथ-साथ संबंधित पक्षों के बैंक खाते का विवरण मिला.
तेलंगाना के CM के खिलाफ असम में शिकायत दर्ज
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की टिप्पणी के बाद मामला गरमाता जा रहा है. कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं की ओर से आलोचना किए जाने के बाद अब असम पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर है कि कई भाजपा समर्थकों की शिकायतों के आधार पर, असम पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सबूत मांगने और सेना का अपमान करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
दाऊद इब्राहिम की बहन के घर से ED की छापेमारी
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के घर से 4 घंटे तक की गई छापेमारी के बाद ईडी की टीम गई है. मंगलवार को दाऊद इब्राहिम से संबंधित 10 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारियां कीं. इनमें 9 मुंबई के ठिकाने और 1 ठाणे के ठिकाने हैं. एनआईए द्वारा दायर की गई एफआईआर और गुप्ततचर विभाग द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर ईडी द्वारा यह कार्रवाई की गई है. मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला मामलों को लेकर पीएमएलए कानूनों के तहत यह छापेमारियां की गई हैं. इन छापेमारियों में महाराष्ट्र के एक बड़े नेता का डी कंपनी से कनेक्शन के बारे में जानकारी हासिल करने की भी कोशिश की जा रही है.
संसद टीवी का हैक हुआ यूट्यूब चैनल
यूट्यूब ने मंगलवार को संसद टीवी के उस यूट्यूब चैनल को बंद कर दिया. जिस चैनल पर संसद की अधिकांश कार्यवाही प्रसारित होती हैं. दरअसल, बताया जा रहा है कि संसद टीवी के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया गया है. इसलिए यूट्यूब ने यह कदम उठाया है. संसद टेलीविजन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि चैनल के अकाउंट को हैक कर उसका नाम बदलकर ‘एथेरियम’ रख दिया गया था जो एक क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) है.
शिरडी का साईं बाबा मंदिर आतंकियों के रडार पर
महाराष्ट के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान शिरडी पर टेररिस्ट अटैक करने के लिए साजिश रची जा रही है. दुबई से अरेस्ट किए गए एक टेररिस्ट से पूछताछ में यह बात सामने आई है. दुबई से अरेस्ट किए गए आतंकवादी ने शिरडी आकर रेकी करने की बात कबूल की है. गुजरात एटीएस की ओर से पाकिस्तान से जुड़े दहशतवादी संगठन से संबंधित आतंकियों को हिरासत में लिया गया था. उनसे पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस पूछताछ में यह बात सामने आई कि आतंकियों की नजर में असंख्य लोगों के लिए श्रद्धा स्थान साईं बाबा का मंदिर भी था. जिस दहशतवादी संगठन से यह आतंकी जुड़ा हुआ है उसका नेटवर्क पाकिस्तान में है.
हिजाब विवाद में इस्लामिक संगठन OIC की हुई एंट्री
इस्लामिक सहयोग संगठन के 57 सदस्यीय संगठन ने भारत में मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ हिजाब विवाद को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन पर गहरी चिंता व्यक्त की है. संगठन ने भारत में ‘इस्लामोफोबिया’ बढ़ने की बात कहते हुए हिजाब को लेकर हो रहे प्रदर्शन की निंदा की. समूह ने संयुक्त राष्ट्र सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से 1.35 अरब से ज्यादा आबादी वाले देश में बढ़ते मुस्लिम विरोधी दंगों को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय करने की अपील की है.
मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का निधन
मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों के लिए एक बुरी खबर आई है. मशहूर बंगाली गायिका संध्या मुखर्जी का कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया है. कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से भर्ती कराया गया था. उनकी हालत स्थिर थी लेकिन आज उनके निधन की खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री को शोक में डाल दिया है. उनके जाने की खबर से उनके चाहने वालों में शोक की लहर है. 60 और 70 के दशक में अपने मधुर आवाज से अपना मन मोहने वाली संध्या मुखर्जी ने कई बेहतरीन गाने दिए हैं. उन्होंने ना सिर्फ बंगाली इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई बल्कि बल्कि पूरे देश के म्यूजिक से जुड़े लोगों में बड़ा सम्मान हासिल किया.
फिल्म लूप लपेटा नेटफ्लिक्स पर रिलीज
तापसी पन्नू बॉलीवुड को एक मंझी हुई अभिनेत्री बन चुकी हैं. पिछले कुछ सालों उन्होंने अपने किरदारों से हर किसी को प्रभावित किया है. उनकी हर फिल्म में उनका किरदार कुछ अलग और खास होता है. तापसी अब वैसी ही फिल्में चुनती हैं जिनमें उनके किरदार को एक मुख्य किरदार की तरह पेश किया जाता है. एक बार फिर तापसी एक और दमदार किरदार के साथ दर्शकों के बीच आ चुकी हैं. उनकी फ़िल्म ‘लूप लपेटा’ मंगलवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. उनकी फिल्म में उनके साथ ताहिर राज भसीन भी नजर आ रहे हैं.