
रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) पर एटम बम हासिल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. रूस के रक्षा मंत्री शोइगु ने दावा किया है कि यूक्रेन परमाणु हथियार (nuclear weapon) हासिल कर सकता है. रूस ने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो ईरान या उत्तर कोरिया की तुलना में ये बड़ा खतरा होगा. रूस ने ये भी दावा किया है कि वो यूक्रेन को एटम बम हासिल नहीं करने देगा. वहीं रूस के रक्षा मंत्री ने कहा है कि रूस डोनबास में मिलिट्री एक्शन के लिए तैयार है. रूसी रक्षा मंत्री ने ये भी दावा किया कि यूक्रेन के आर्म्ड फोर्स ने डोनबास में 40 से अधिक बार गोलीबारी की है. यूक्रेन के आर्म्ड फोर्स ने निशाना बनाकर फायरिंग की है.
यूक्रेन से विवाद पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन का बयान भी सामने आया है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन का NATO में जाना मतलब रूस को खतरा है. पुतिन ने कहा है कि हमें सुरक्षा संबंधित मांगें लिखित में चाहिए. पुतिन ने ये दावा किया कि डोनबास रीजन में रहने वाले लोगों को धमकाया गया है. यूक्रेन-रूस बॉर्डर से आ रही जंग की आहट से इस वक्त पूरी दुनिया की सांसें अटकी हुई हैं. पूरे विश्व में ये फिक्र बड़ी होती जा रही है कि ना जाने कब यूक्रेन बॉर्डर पर युद्ध छिड़ जाए. सबसे पहले हम आपको वो 9 संकेत बताते हैं, जिन्हें देखकर युद्ध तय माना जा रहा है.
रूस की ओर से यूक्रेन के 5 सैनिकों को मार गिराने का दावा
महायुद्ध के जो 9 संकेत आ रहे हैं, उसमें पहला संकेत है रूस की ओर से यूक्रेन के 5 सैनिकों को मार गिराने का दावा. इस घटना को युद्ध की चिंगारी माना जा रहा है. इतना ही नहीं, दूसरा संकेत ये है कि रूस ने यूक्रेन के 2 आर्म्ड व्हीकल उड़ा दिए हैं. ऐसे में अगर यूक्रेन की ओर से जवाबी कार्रवाई की जाती है तो यूक्रेन के खिलाफ रूस सीधा मोर्चा खोल सकता है. संकेत नंबर 3 है रूसी विद्रोहियों का अपने इलाके को छोड़ना. इस वक्त डोनबास से 61 हजार रूसी समर्थक बाहर निकल चुके हैं, जिनकी मदद के लिए रूस आगे आ सकता है और अटैक कर सकता है.
और इसी का संकेत नंबर 4 है फ्रांस ने कीव की उड़ानों पर रोक लगा दी है. इस युद्ध को टालने में फ्रांस हर कोशिश कर रहा है, लेकिन उसका उड़ानों पर रोक लगाना खतरे का इशारा कर रहा है. संकेत नंबर 5 लुहांस्क से यूक्रेन अपने समर्थकों को निकाल रहा है, यानी विद्रोहियों वाले दो प्रांत के बॉर्डर पूरी तरह से खाली हो रहे हैं. संकेत नंबर 6 ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन पर रूस फादर ऑफ ऑल बम गिरा सकता है, जिसका एक प्रयोग वो सीरिया में पहले भी कर चुका है.
रूसी सरकार का बाइडेन से बात करने से साफ इनकार
संकेत नंबर 7 है रूसी सरकार का बाइडेन से बात करने से साफ इनकार. रूस ने कहा है कि दोनों राष्ट्रपतियों की मुलाकात होगी या नहीं, ये अभी तय नहीं है. इससे युद्ध का एक और खतरनाक संकेत मिल रहा है. संकेत नंबर 8 रूस ने ब्लैक सी में जंगी जखीरा तैनात कर दिया है और माना जा रहा है कि उसके निशाने पर कुछ और पूर्व सोवियत राष्ट्र हो सकते हैं और सबसे खतरनाक संकेत नंबर 9 यूक्रेन के खिलाफ रूस ने लॉन्च किया ‘ऑपरेशन Z’. रूस की सेना के टैंक पर एक मिस्टीरियस अक्षर लिखा मिला है, वो अक्षर है Z. इसे वॉर ट्रूप्स का साइन माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Tensions: यूक्रेन पर आज हमला बोल सकता है रूस, पेंटागन ने किया बड़ा दावा
ये भी पढ़ें- मुमकिन है छोटे संघर्ष से पुतिन को फायदा हो, लेकिन लंबी जंग से उनकी लोकप्रियता में लग सकती है सेंध