
Punjab CM Bhagwant Mann’s swearing-in ceremony LIVE Updates: पिछले हफ्ते 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब इन राज्यों में सरकार बनाए जाने की कवायद चल रही है और आज सबसे पहले पंजाब में नई सरकार शपथ लेने जा रही है. पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए पहली बार सत्ता पर काबिज हुई है और उसके नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पंजाब में आज जबर्दस्त माहौल है. यह शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) शहीदे-आजम सरदार भगत सिंह के गांव में होने जा रहा है. बड़ी संख्या में लोग इस समारोह में शामिल होंगे. पंजाब को छोड़कर सभी चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी ने जीत हासिल की है और अब वह वहां सरकार बनाने जा रही है. हालांकि वहां पर संभवतः होली के बाद ही नई सरकार शपथ लेकर अपना कामकाज शुरू कर सकती है. पंजाब में शपथ ग्रहण समारोह के लिए आज दिनभर की हलचल के लिए लगातार पेज पर बने रहें …