केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को रात के खाने के लिए आमंत्रित किया. बाद में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) से सम्मानित सभी महानुभावों को रात्रि भोजन पर आमंत्रित कर उनसे चर्चा की और उनके अनुभवों के बारे में विस्तार से जाना. साथ ही कहा कि जिस निःस्वार्थ भाव और अथक परिश्रम से आपने समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान दिया है, मोदी सरकार (Modi Government) उसका हृदय से सम्मान करती है.
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत) और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत 54 हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए. इनमें देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और गीताप्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान प्रदान किया गया, वहीं गुलाम नबी आजाद, टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि, कोविड रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रमुख साइरस पूनावाला पद्म भूषण पुरस्कार पाने वाले आठ लोगों में शामिल हैं.
Union Home Minister Amit Shah invited all Padma awardees for dinner today; tweets, “got to know about their experiences in detail. Narendra Modi govt deeply respects the selfless spirit & intense work with which the awardees have contributed to the upliftment of the nation.” pic.twitter.com/4xFJqzVS2B
— ANI (@ANI) March 21, 2022
‘भारत रत्न’ के लिए इस साल किसी भी नाम की नहीं की गई घोषणा
इस वर्ष देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ के लिए किसी भी नाम की घोषणा नहीं की गई. ये पिछली बार 2019 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, समाज सुधारक नानाजी देशमुख और प्रसिद्ध गायक भूपेन हजारिका को प्रदान किया गया था. जनरल रावत को दिया गया पुरस्कार उनकी बेटियों ने लिया, वहीं खेमका का पुरस्कार परिवार के एक करीबी सदस्य से ग्रहण किया. पद्म पुरस्कार पाने वालों में से कई ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं हैं. इनमें 125 साल के योगाचार्य स्वामी शिवानंद भी शामिल हैं.
सफेद कुर्ता और धोती पहने, नंगे पैर शिवानंद जब पुरस्कार के लिए गए तो लोगों ने उनके सम्मान में तालियां बजाईं. इस दौरान शिवानंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने झुके तो प्रधानमंत्री तुरंत उठे और उनका अभिवादन स्वीकार किया. ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, लोक मामलों, विज्ञान और इंजीनियरिंग, व्यापार और उद्योग, चिकित्सा, साहित्य और शिक्षा, खेल आदि विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को प्रदान किए जाते हैं. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
इस साल कुल 128 पद्म पुरस्कार दिए जा रहे हैं, जिनमें दो युग्म पुरस्कार (युग्म पुरस्कारों को एकल पुरस्कार गिना जाता है) शामिल हैं. साल 2022 के लिए कुल चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री पुरस्कार दिए जा रहे हैं. पुरस्कार पाने वालों की सूची में 34 महिलाएं हैं. इसके अलावा 13 लोगों को पद्म पुरस्कार मरणोपरांत प्रदान किए जा रहे है. इस संबंध में अगला समारोह 28 मार्च को होगा.
ये भी पढ़ें- Video: पद्म श्री अवार्ड लेने पहुंचे स्वामी शिवानंद को PM मोदी ने किया प्रणाम, राष्ट्रपति ने भी गले से लगाया
ये भी पढ़ें- देवेंद्र झाझड़िया पद्म भूषण से सम्मानित, अवॉर्ड मिलने के बाद कहा- अब और पदक जीतना है
(इनपुट- भाषा के साथ)