जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर तीन आतंकवादियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है. पुलवामा (Pulwama) में पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर लश्कर के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान वागाम निवासी आमिर नजीर हजार, चिनार बाग पुलवामा के निवासी सुहैल अहमद भट और नासिर हुसैन के रूप में हुई है. तीनों आतंकवादी आरिफ हजार के सहयोगी के तौर पर काम कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के पास से एक ग्रेनेड और 13 राउंड एके-47 की गोली सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है. पुलिस ने पुलवामा थाना में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आज अवंतीपोरा में भी आतंकवादियों के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकवादियों के साथियों की पहचान आकिब मंजूर बट, मुदासिर अहमद बट, गुलाम मोहम्मद अहंगेर (सभी हफ्फू त्राल के निवासी) और वारिस बशीर नजर (शेख मोहल्ला चेवा उल्लर, त्राल) के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से तीन हथगोले भी बरामद किए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा था कि उसने पुलवामा जिले में आतंकवादियों के लिए काम करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जैश-ए-मोहम्मद के गुट का पर्दाफाश किया है.
J&K | Pulwama Police, along with 55RR and 182 bn CRPF, arrested 3 terrorist associates of LeT – identified as Amir Nazir Hazar, resident of Wagam, Suhail Ahmad Bhat and Nasir Hussain, residents of Chinar Bagh Pulwama
— ANI (@ANI) March 8, 2022
पुलवामा में दो आतंकी गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा और श्रीनगर जिलों में सुरक्षा बलों ने फरवरी में अलग-अलग अभियानों में आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया था कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक विशेष सूचना के आधार पर रहमू इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि उसकी पहचान पुलवामा के रोहमू के रहने वाले इरफान यूसुफ डार के रूप में हुई थी.
आतंकवादी सुरक्षाबलों को बना रहे निशाना
आपको बता दें कि कश्मीर घाटी में लगातार आतंकवादी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. इस साल दो महीने में 15 मुठभेड़ों में 28 आतंकवादी मारे गए. जनवरी में 10 मुठभेड़ हुए हैं. इस दौरान 21 आतंकवादी मारे गए, जबकि 2 पुलिसकर्मी शहीद हुए. वहीं फरवरी में पांच मुठभेड़ों में सात स्थानीय आतंकवादी मारे गए. इस महीने तीन आतंकी हमले भी हुए. इसमें एक पुलिसकर्मी शहीद, जबकि एक अधिकारी सहित दो घायल हुए. इस साल दक्षिण कश्मीर में 4 बार मुठभेड़ हुए, जबकि श्रीनगर में भी एक मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ शोपियां के अमशीपोरा, चारमर्ग ज़ैनपोरा और नौपोरा नदीगाम के सेब के बगीचे, श्रीनगर के बाहरी इलाके के रंगपुरा जकुरा इलाके और दक्षिणी पुलवामा जिले के नंबल अवंतीपोरा इलाके में हुई थी, जिसमें कुल 11 लोग हताहत हुए.
अमीरा कदल ब्रिज के पास ग्रेनेड हमले मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं श्रीनगर के साउथ एसपी ने बताया है कि अमीरा कदल ब्रिज के पास ग्रेनेड हमले की सूचना मिली थी. मामला दर्ज किया गया था. इस हमले में 38 लोग घायल हुए थे. बाद में 2 घायल नागरिकों ने दम तोड़ दिया है. एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया. अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार भी गिरफ्तार भी किया गया है.