पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में मंगलवार 22 मार्च से 80 पैसे की बढ़ोतरी होगी. ये बढ़ोतरी 137 दिनों के बाद आई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) ने डीलरों को सूचित किया था कि नई दरें 22 मार्च सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी. सोमवार को देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर थे. अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक‘ तीन राज्य द्वारा संचालित ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन भारत में ईंधन खुदरा बिक्री पर हावी हैं और अपनी कीमतों को एक साथ बढ़ाते हैं.
ये खबर अपडेट की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की ‘थोक खरीद’ के रेट बढ़ने से क्या होगा असर, विस्तार से समझें पूरी बात
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: फिर महंगा हुआ कच्चा तेल, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव