भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना 42वां स्थापना दिवस (42th foundation day) मना रही है और इस मौके को पार्टी बड़े स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर आज बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को संबोधित करेंगे. साथ ही इस खास दिवस के मौके पर पीएम मोदी समेत पार्टी के सभी सांसद कमल का फूल चुनाव चिह्न वाली भगवा टोपी पहनकर संसद पहुंचेंगे.
बीजेपी के महासचिव अरुण सिंह ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक देश भर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे. साथ ही यह भी जानकारी दी कि 14 अप्रैल को बीआर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अभियान के दौरान भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
PM मोदी का ट्वीट पढ़िए…
Tomorrow, 6th April is a special day for us BJP Karyakartas. We mark the foundation day of our Party. We recall all those who have built the party and served people tirelessly. At 10 AM tomorrow will be addressing fellow Karyakartas. Do join… https://t.co/WtLWSVszkb
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2022
अमित शाह ने दी बधाई
भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर खुद को तिल-तिल जलाकर भाजपा को वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन. सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
भाजपा के 42वें #SthapnaDiwas पर खुद को तिल-तिल जलाकर भाजपा को वटवृक्ष बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन।@narendramodi जी के नेतृत्व और @JPNadda जी की अध्यक्षता में भाजपा निरंतर सेवाभाव से राष्ट्रकल्याण की ओर अग्रसर है।
सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देता हूँ। pic.twitter.com/1E2Kb59ChE
— Amit Shah (@AmitShah) April 6, 2022
भगवा टोपी पहने नजर आएंगे PM मोदी
पार्टी की स्थापना दिवस पर पार्टी के अन्य सांसदों की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भगवा टोपी पहने नजर आएंगे. पार्टी ने अपने स्थापना दिवस के लिए खास तैयारी की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मंगलवार को भाजपा के सांसदों से पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर 20 अप्रैल तक केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और जनता के बीच जाकर काम करने को कहा.
दूसरी ओर पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पार्टी के स्थापना दिवस पर पहली बार विदेशी दूतों के एक समूह के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें इसकी विचारधारा, संस्कृति और कामकाज से अवगत कराएंगे. पार्टी के प्रवासी मामलों के प्रकोष्ठ के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने कहा कि नड्डा की एशियाई और यूरोपीय देशों के 13 राजदूतों के साथ बातचीत ‘भाजपा को जानो’ नामक कार्यक्रम के तहत होगी.
भाजपा के संघर्ष और सफलताओं का वित्तचित्र
उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को भाजपा मुख्यालय में दूतों को पार्टी की यात्रा पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष पार्टी के इतिहास, संघर्ष और सफलताओं के बारे में बात करेंगे.
विजय चौथाईवाले ने कहा कि भाजपा प्रमुख द्वारा इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है और आने वाले दिनों में विदेशी दूतों के साथ बातचीत की यह प्रक्रिया जारी रहेगी. यह कार्यक्रम भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर महीने भर चलने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा है.
इनपुट-भाषा
ये भी पढ़ें