
ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) के बाद खूंखार आतंकी संगठन अल-कायदा (Al-Qaeda) में नंबर-2 माना जाने वाला अयमान अल जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) ने जिस तरह से भारत के हिजाब विवाद पर जहर उगला है. उसे देखने के बाद से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को अल-कायदा के वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता का पता लगाने के निर्देश दिए हैं. सीएम बोम्मई के मुताबिक कुछ लोग राज्य के खिलाफ मुद्दों को उठाकर लोगों में अशांति पैदा करने के लिए काम कर रहे हैं.
अल-कायदा की आधिकारिक मीडिया विंग अस-साहाब मीडिया ने अयमान अल जवाहिरी का हाल में ही 9 मिनट का वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में अल-जवाहिरी, मुस्कान नाम की उस मुस्लिम छात्रा की तारीफ करता है, जो कर्नाटक के कॉलेज में हिजाब पहने नजर आई थी. इस वीडियो के सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई. अल जवाहिरी का ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. 9 मिनट के इस वीडियो में जवाहिरी ने स्विट्जरलैंड, फ्रांस और हॉलैंड के साथ-साथ मोरक्को को भी उनकी हिजाब विरोधी नीतियों के लिए इस्लाम का दुश्मन बताकर उनकी निंदा की है.
पुलिस को दिए गए वीडियो क्लिप के जांच के आदेश
Top police officials have been instructed to ascertain the authenticity of the Al-Qaeda video clip…Some forces have been at work to create unrest among the people by raking up issues against the State: Karnataka CM Basavaraj Bommai, earlier today pic.twitter.com/0VBnmnmNvj
— ANI (@ANI) April 7, 2022
कर्नाटक में जब हिजाब को लेकर विवाद शुरू हुआ था उस समय मुस्कान नाम की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा था कि मुस्कान कॉलेज में हिजाब पहनकर आती है और उसी समय कुछ छात्र जय श्री राम के नारे लगने लगते है. लड़कों को इस तरह का बर्ताव करने के बाद लड़की अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने लगती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अल कायदा ने वीडियो को भारत की महान महिला के टाइटल के नाम से शेयर किया है. जिसमें जवाहिरी उस कविता को पढ़ रहा है, जिसमें मुस्कान की तारीफ की गई है.
यूनिफॉर्म का महत्व अल कायदा तो नहीं समझेगा
कर्नाटक में पिछले कई महीनों से चल रहे हिजाब विवाद पर अल कायदा की ओर से मुस्लिम छात्रा मुस्कान की तारीफ पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यूनिफॉर्म के महत्व को अल कायदा भले ही न समझ पाए लेकिन भारतीय मुसलमान जरूर समझेंगे. सरकार की ओर से हिजाब बैन को कर्नाटक हाईकोर्ट ने बरकरार रखा, जिस पर असम के सीएम ने कहा कि अगर धार्मिक कपड़ों पर रोक नहीं लगाई जाती है तो शैक्षणिक संस्थान धार्मिक व्यवहार के प्रदर्शन के लिए मंच बन जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :- जिंदा है अल-कायदा का नंबर 2 नेता और खूंखार आतंकी Al-Zawahiri, भारत के हिजाब विवाद पर उगला जहर, मुस्लिम छात्रा की तारीफ की