
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) भारत आए हुए हैं. शुक्रवार को उनके दौरे (Boris Johnson in India) का दूसरा दिन है. अपनी इस यात्रा की शुरुआत उन्होंने गुजरात (Gujarat) से अहमदाबाद की. जहां वह हलोल औद्योगिक क्षेत्र में ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय कंपनी जेसीबी द्वारा बनाई गई नई बुलडोजर फैक्ट्री में पहुंचे. उन्होंने इससे पहले गुरुवार को कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन युद्ध का मामला पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने राजनयिक स्तर पर उठा चुका है. बोरिस जॉनसन के इस दौरे से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें.