महाराष्ट्र का सियासी नाटक (Maharashtra Political Drama) कहें या महाराष्ट्र का पॉलिटिकल ड्रामा अब अपने क्लाईमैक्स की तरफ बढ़ रहा है. जिसका अंदाजा गुवाहाटी में बैठे बागी खेमे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackrey) को देख कर ही लगाया जा सकता है. असल में इन दिनों गुवाहाटी में बैठा बागी खेमा अपनी ताकत को लेकर कॉन्फिडेंट है. जबकि उद्धव के लिए सरकार बचाना लगातार मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में उद्धव ठाकरे नर्वस दिख रहे हैं. हालांकि अभी भी बागियों को मनाने की कोशिशें जारी हैं. इसको लेकर ठाकरे परिवार की तरफ से लगातार इमोशनल अपील हो रही है. दूसरी तरफ शिंदे गुट और बीजेपी ने नई सरकार बनाने के लिए फॉर्मूला तैयार कर लिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे का मुख्य मंच दिल्ली रहा.
जिसके तहत सरकार बनाने के लिए पर्याप्त नंबर्स को लेकर आश्वस्त होने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी और फडणवीस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने दिल्ली पहुंच गए.
अमित शाह और फडणवीस के बीच करीब दो घंटे बात हुई
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर मंगलवार को पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच दो घंटे तक बातचीत हुई. इस बैठक में सीनियर वकील महेश जेठमलानी भी मौजूद रहे. मुलाकात में महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम से जुड़े कानूनी पहलुओं पर चर्चा की गई. अमित शाह से मीटिंग के बाद फडणवीस जेपी नड्डा से मिले. उन्होंने करीब आधे घंटे तक नड्डा को महाराष्ट्र के पॉलिटिकल डेवलेपमेंट के बारे में ब्रीफ किया. असल में बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले अपने नंबर्स को ठोक बजाकर देख लेना चाहती है. इसलिए हर कदम फूंक फूंक कर रखा जा रहा है. दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिलते ही किसी भी पल महाराष्ट्र में देवेंद्र सरकार के शपथ की तैयारी शुरू हो जाएगी.
देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में किसको क्या मिलेगा यह भी तय हुआ
सूत्रों का दावा है कि एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना से बीजेपी की डील पक्की हो चुकी है और किसके कितने मंत्री होंगे, वो भी फाइनल हो चुका है. सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक शिंदे गुट से कुल 13 मंत्री बनाए जा सकते हैं जिनमें 8 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री होंगे.वहीं, बीजेपी अपनी तरफ से 28-29 मंत्री बनाएगी. असल मेंइससे पहले भी खबर आई कि 24 जून की रात शिंदे और फडणवीस की वडोडरा में मुलाकात हुई. पहले फडणवीस
विशेष विमान से अचानक इंदौर पहुंचे. उनकी इंदौर यात्रा पूरी तरह गोपनीय रही, फिर वो इंदौर होकर वडोदरा गए. इसी बीच एकनाथ शिंदे भी गुवाहाटी से निकलकर वडोदरा पहुंचे.
वहां दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र सरकार के पहले ड्रॉफ्ट पर चर्चा हुई.सूत्रों का कहना है कि उस समय वडोदरा में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
अब खबर है कि देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अमित शाह के बीच जिस डील और फॉर्मूले को लॉक किया गया है. उसके मुताबिक बीजेपी के ओर से शिंदे गुट को हर 6 विधायकों पर एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद ऑफऱ किया गया है. हालांकि इस फॉर्मूले में समय-समय
पर जुरुरी बदलाव की बात भी कही गई है. हालात के हिसाब से इसमें आंकड़े प्लस माइनस होते रहेंगे.इसी फॉर्मूले के तहत बीजेपी के पास 106 विधायक हैं.इसलिए बीजेपी के पास 28 से 29 मंत्रीपद रहेंगे.शुरुआत में चार मंत्री पद खाली रखने का भी फॉर्मूला बना है.ताकी आगे एडडस्टमेंट की गुंजाइश रहे.
शनिवार से रविवार तक नई सरकार का ऐलान!
बीजेपी और शिंदे गुट वाली शिवसेना के बीच जिस फार्मूले पर सहमति बनी है. उसके तहतशिंदे गुट के बागी विधायकों में जो लोग फिलहाल मंत्री हैं उनका मंत्री पद कायम रहने वाला है.
अगर उसमें कोई खास फेरबदल नहीं हुआ तो महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट शनिवार और रविवार तक खत्म होकर बीजेपी की सरकार बनाने का ऐलान हो जाएगा.शिंदे के बयान से इसके संकेत भी मिल रहे हैं.