
महाराष्ट्र में सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) के बीच शनिवार देर रात असम के मंत्री अशोक सिंघल (Assam Minister Ashok Singhal) गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल (Radisson Blu Hotel) पहुंचे. यहां उन्होंने एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के बागी विधायकों से मुलाकात की. बता दें कि एकनाथ शिंदे समेत बागी विधायक गुवाहाटी में अभी और रुकेंगे. होटल की बुकिंग दो दिन बढ़ाई गई है. पहले होटल 28 जून तक ही बुक किया गया था. लेकिन अब इसे दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है यानी 30 जून तक ये सभी वहां रुकेंगे. दरअसल, एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत का बिगूल फूंकने के बाद 21 जून से बड़ी संख्या में विधायकों के साथ गुवाहाटी शहर में डेरा डाले हुए हैं.
दरअसल, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सियासी हलचल काफी तेज हो गई. घटनाक्रम तेजी से बदलने लगे हैं. उद्धव ठाकरे की सरकार गिरेगी या बचेगी, इस पर फिलहाल अब कुछ कहना जल्दीबाजी होगी क्योंकि शिंदे गुट के बागी तेवर देखने के बाद शिवसेना भी अब आक्रामक रुख अपनाने लगी है. शनिवार शाम को आदित्य ठाकरे ने शिवसेना पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बागियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पार्टी में जो गंदगी थी, वो निकल गई. दम था मुंबई में रहते, गुजरात और गुवाहाटी क्यों गए? खैर जो हुआ अच्छा हुआ. आगे भी जो होगा, अच्छा ही होगा.
शिवसेना के बागियों से मिलने रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे असम के मंत्री
Assam Minister Ashok Singhal arrived at Radisson Blu Hotel in Guwahati, Assam, to meet rebel Maharashtra MLAs, including Shiv Sena's Eknath Shinde. (25.06) pic.twitter.com/b50WyXKbnu
— ANI (@ANI) June 25, 2022
शरद पवार ने साधा था असम सरकार पर निशाना
बता दें कि असम और गुजरात दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. ऐसे में शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के मन में बस एक ही सवाल है कि महाराष्ट्र में जो हो रहा है, उसके पीछे बीजेपी का हाथ है. बीते दिनों एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने असम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सब लोग जानते हैं बागी विधायकों को कैसे पहले गुजरात और फिर असम ले जाया गया. हम उन लोगों का नाम नहीं लेना चाह रहे, जिन्होंने उनकी मदद की. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता है पर इतना कहना चाहता हूं कि असम सरकार बागी विधायकों की मदद कर रही है. पवार के इस बयान के बाद सरमा ने भी पलटवार किया था. उन्होंने कहा था, ‘असम में कई अच्छे होटल, कोई भी ठहर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के विधायक असम में हैं या नहीं.’
महाराष्ट्र में BJP बागियों का समर्थन करे या न करे, इससे हमारा क्या लेना-देना- CM सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के एक और सवाल के जवाब में कहा, ‘गुवाहाटी में 200 होटल हैं और सभी में मेहमान हैं. अब असम में बाढ़ है तो क्या ये बोलकर मैं लोगों को होटल से भेज दूं? असम के लोग उनका बिल नहीं दे रहे हैं बल्कि उनसे पैसा ले रहे हैं.’ सरमा ने आगे कहा, ‘महाराष्ट्र में बीजेपी उनका (शिवसेना के बागी विधायक) समर्थन करे या नहीं करे, इसका मुझसे क्या लेना-देना. मैं तो बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर असम में कोई मेहमान आया है तो उसे सुरक्षा और सहुलियत मिलनी चाहिए.’