
Shiv Sena, BJP, NCP Maharashtra Political Issue Today News: महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट की स्थिति बनी हुई है. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाली सरकार संकट में नजर आ रही है, क्योंकि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बगावत करते हुए पार्टी के कुछ विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में डेरा जमाया रखा है. एक दिन पहले संपन्न विधान परिषद चुनाव में क्रॉस-वोटिंग की आशंकाओं के बीच शिंदे के बागी तेवर से राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एवीए) सरकार की स्थिरता पर सवाल खड़े होने लगे हैं. संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने आज अहम बैठक बुलाई है तो उन्होंने अपने 2 सहयोगियों को गुजरात भेजा है ताकि शिंदे को मनाया जा सके. दूसरी ओर, शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि शिंदे ने मुख्यमंत्री ठाकरे से अनुरोध किया कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ फिर से गठबंधन कर लें. पूरे घटनाक्रम से जुड़े अपडेट्स के लिए लगातार पेज पर बने रहें…