
महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चले आ रहे राजनीतिक संकट में कल बुधवार उस समय निर्णायक मोड़ आ गया जब सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट कराने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आदेश को बरकरार रखा और सदन में बहुमत साबित करने का आदेश जारी कर दिया, कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. अब सबकी नजर भारतीय जनता पार्टी पर लगी है. माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल यानी गुरुवार (1 जुलाई) को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बागी एकनाथ शिंदे गुट को भी नई सरकार में खासी जगह मिल सकती है. देश-दुनिया की बड़ी हलचल के लिए लगातार पेज पर बने रहें…