
राज्यसभा सदस्य डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) को जान से मारने की धमकी देने वाला पत्र मिला है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. सांसद ने सोमवार को अपने नई दिल्ली स्थित बंगले पर यह हस्तलिखित पत्र मिलने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मामले की जांच करवाने की मांग की है. मीणा ने ट्वीट कर कहा, ‘उदयपुर में जेहादियों का शिकार बने कन्हैयालाल जी के परिवार को एक महीने का वेतन देना किसी कादिर अली नाम के जेहादी को रास नहीं आया है. उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है, जिस पर कार्रवाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पत्र लिखा है.
मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैं लगातार जेहादियों और इन्हें संरक्षण देने वाली राजनीतिक शक्तियों की पोल खोलता रहूंगा. चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए.’
उदयपुर में जेहादियों का शिकार बने कन्हैयालाल जी के परिवार को एक महीने का वेतन देना किसी कादिर अली नाम के जेहादी को रास नहीं आया है। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है, जिस पर कार्रवाई के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पत्र लिखा है।1/2 pic.twitter.com/NSLU3R807H
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) July 18, 2022
पत्र पर लिखा है ‘कादिर अली राजस्थानी’ का नाम
ट्वीट के मुताबिक, खुद को ‘कादिर अली राजस्थानी’ बताने वाले एक शख्स ने भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोप लगाया है कि ‘वे (मीणा) मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हैं और हिंदुओं की वकालत करते हैं और खुद को हिंदू नेता मानते हैं.’ पत्र में उस व्यक्ति ने कहा कि कुछ दिन पहले मीणा ने उदयपुर हत्याकांड के मृतक कन्हैयालाल के परिवार को एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी और मुसलमानों को तालिबानी कट्टरपंथी कहा था. कतिपय पत्र में ‘पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वालों को सबक सिखाने’ की बात कही गई है.