इन दिनों Gmail और Hotmail यूजर्स के एक सोशल मीडिया एकाउंट पर जबरदस्त खतरा मंडरा रहा है. विशेषकर जीमेल और हॉटमेल से संचालित फेसबुक एकाउंट विशेष कर टारगेट किए जा रहे हैं. जरूरत डरने की नहीं बल्कि सावधान हो जाने की है. ताकि आप भी कहीं इस तरह के किसी फेक मेल के फेर में फंसकर अपना फेसबुक एकाउंट हैक न करा बैठें. इन तमाम तथ्यों की पुष्टि खुद साइबर एक्सपर्ट्स भी करते हैं. उनके मुताबिक, बीते कुछ दिनों से Gmail और Hotmail के जरिए फेसबुक एकाउंट संचालकों के सिर पर उनके सोशल मीडिया एकाउंट हैक होने का खतरा लगातार मंडरा रहा है. इसकी जानकारी हालांकि अभी बहुत कम लोगों को ही है.
जानकारी जिन लोगों को है भी उनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो अनजाने में ही अपना फेसबुक एकाउंट हैक करवा चुके हैं या फिर जिनका फेसबुक एकाउंट हैक हो चुका है, उनके द्वारा अपनों को सतर्क करते हुए अपने साथ घटी घटना का जिक्र किया गया है. उन लोगों को इस फेक मेल के बारे में पता चल चुका है. इस फ्रॉड में स्कैमर्स, यूजर के फेसबुक अकाउंट की गोपनीय डिटेल्स भी आसानी से हासिल कर ले रहे हैं. जिसकी कानो-कान भनक अकाउंट होल्डर को भी नहीं लग पा रही है. जब उसके फेसबुक अकाउंट से अनाप-शनाप पोस्ट अपलोड होना शुरू हो जाती हैं तब असली अकाउंट होल्डर को अपना फेसबुक अकाउंट हैक होने की खबर लग रही है. तब तक आपके हैक फेसबुक अकाउंट का संचालन पूरी तरह से हैकर के कब्जे में पहुंच चुका होता है और आप लाख चाहकर भी अपने ही फेसबुक अकाउंट को हैंडल कर नहीं कर पाते हैं.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो यूजर जरा सी सावधानी से इस हैकिंग का शिकार होने से खुद को और अपने परिचितों को भी बचा सकते हैं. इसका जिक्र Trustwave की एक रिपोर्ट में भी विस्तृत रूप से किया गया है. ट्रस्टवेब की रिपोर्ट में इस तरह की हैकिंग से बचने के उपायों का विस्तृत ब्योरा दिया गया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि किस तरह के मेल हैकर्स आपको भेज रहे हैं. जिससे उन पर शक करके वक्त रहते उनकी पकड़ से आप और हम खुद को दूर कर सकते हैं. ट्रस्टवेब की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ वक्त पहले ही एक ईमेल में बताया गया था कि आपके फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए शेड्यूल कर दिया गया है.
बस इतना मैसेज पढ़ते ही अनजान शख्स की हालत खराब हो जाती है और वो उस संदिग्ध ईमेल पर ही माथा-पच्ची करने में उलझ जाता है. यही वह वक्त होता है जब हैकर्स को आपका फेसबुक अकाउंट हैक करने का मौका हाथ लग जाता है. शिकार को फांसने के लिए भेजे गए इस संदिग्ध ईमेल में यह भी कहा जाता है कि फेसबुक अकाउंट होल्डर ने फेसबुक के स्टैंडर्ड मापदण्डों का उल्लघंन किया है. इसलिए उसका फेसबुक अकाउंट बंद करने (डिलीट करने की) प्रक्रिया जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी. बशर्ते जो फेसबुक अकाउंट होल्डर Gmail और Hotmail के जरिए अपने फेसबुक को संचालित कर रहे हैं.
शिकार को शक न हो और हड़बड़ाहट में वो हैकर्स के जाल में आसानी से फंस सके, इसके लिए इस कथित मेल में 48 घंटे का ही समय दिया जाता है और कहा जाता है कि 48 घंटे के अंदर अगर संबंधित फेसबुक अकाउंट होल्डर ने जवाब नहीं दिया, तो उसका फेसबुक खाता खुद-ब-खुद ही डिलीट कर दिया जाएगा. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हैकर्स की तरफ से आए इस संदिग्ध मेल में कहा जाता है कि पीड़ित फेसबुक अकाउंट होल्डर, अपनी अपील को नीचे दिए गए सपोर्ट इनबॉक्स के जरिए कर सकते हैं. इसके लिए संदिग्ध ईमेल में अपील करें (Appeal Now) का बटन भी दिया गया है.
इस बटन पर जीमेल, आउटलुक, हॉटमेल व अन्य दूसरे ईमेल यूजर्स क्लिक कर सकते हैं. जैसे ही आप अनजाने में इस लिंक पर क्लिक करेंगे, आप घर बैठे ही मुसीबत में फंस जाएंगे. बटन पर आपके द्वारा क्लिक करते ही आपको एक फर्जी फेसबुक अपील पेज पर भेज दिया जाएगा. जहां आपसे कहा जाएगा कि आप अपनी परेशानी को लेकर चैट करें. जैसे ही आप चैट शुरू करते हैं तो उसी दौरान हैकर्स आपसे आपकी गोपनीय सूचनाएं मांग लेते हैं. इस मांगी गई डिटेल्स में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन डिटेल्स तक शामिल हो सकती है. जबकि वास्तव में यह मैसेंजर चैट पूरी तरह फर्जी होता है, जिसे आप अनजाने में असली समझकर चैट करना शुरू करके, अपना फेसबुक अकाउंट हैक करवा बैठने की संभावनाओं के भी जा फंसते हैं.